कुशलगांव प्राइमरी विद्यालय के शिक्षकों की लापरवाही बच्ची पर पड़ा भारी, चार घंटों तक रही बेहोश, परिजनों ने लगाया गंभीर आरोप

मार्टिनगंज /दीदारगंज आजमगढ़(विजय कुमार यादव की रिपोर्ट) : कुशलगांव के प्राइमरी विद्यालय कुशलगांव की घटना एक बच्ची अमरीन पुत्री वसीम जो की कुशलगांव में ननिहाल में रहती है वहीं गांव के प्राइमरी स्कूल कुलगांव में कक्षा 4 में रोज


की तरह पढने की जाती थी आज तारीख 7 नवम्बर 2022 को ही गांव के ही बच्चो से झगड़ा हुआ और मारपीट कर लिए इतना ही नही मारपीट के दौरान बच्चे ने इस बच्ची का गला दबा दिया बच्ची बेहोश होकर गिर पड़ी 

बच्चो के शोर करने पर कोई अध्यापक न ही इलाज के लिए किसी डाक्टर के यहां ले गए न ही परिजनों को जानकारी दी छुट्टी होने पर बच्चों द्वारा जानकारी होने पर परिजनों जाकर देखा तो बच्ची बेहोश अवस्था में मिली अध्यापकों से पूछने पर वहा के प्रधानाचार्य व अध्यापकों द्वारा बताया गया कि कक्षा चार के अध्यापक छुट्टी पर थे इसी कोई उस कक्षा में नहीं गया और साथ ही साथ यह भी परिजनों से बोला गया कि हम इतने बच्चों को संभालते हैं आपलोग 4 बच्चो के संभाल कर दिखाईए तो जाने

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ