Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Breaking News

13/recent/ticker-posts

सीएनजी पेट्रोल पंप पर पहुंचने के लिए वर्षों से रास्ता खराब, मौत के मुख से होकर गुजर रहे वाहन

 अंबेडकरनगर|जीजीएस न्यूज़ 24 ब्यूरो चीफ़  अजय कुमार यादव की रिपोर्ट।


  अंबेडकरनगर/आजमगढ़।पवई थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम रायडा के अंतर्गत सीएनजी पेट्रोल पंप पर पहुंचने के लिए वर्षों से रास्ता खराब चल रहा है जिसका अभी तक कोई नेता कोई प्रतिनिधि उसे रोड को संज्ञान में नहीं लिए ग्राम वासीवा क्षेत्र वासियों का कहना है कि कई बार लोकल नेताओं से आश्वासन मिलने के बाद भी कोई नेता या जनप्रतिनिधि अभी तक


सीएनजी पेट्रोल पंप तक डमरू या खड़ंजा नहीं बिछुआ सके जिसका जीता जागता सबूत कमरे में कैद हुआ ड्राइवर गाड़ी को बहुत बेरहमी से पार करते हुए दिखाई दिया गाड़ी अन्यथा अपने आप को जोखिम में डालते हुए सीएनजी पेट्रोल पंप पर जाने के लिए मजबूर हुआ क्योंकि इधर लोकल क्षेत्र में कहीं भी सीएनजी पंप ना होने के कारण लोग कट्टे से गाड़ी लेकर जाने को मजबूर हुए।





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ