Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Breaking News

13/recent/ticker-posts

सिपाही का कालर पकड़कर किन्नर ने बीच बाजार जमकर किया तांडव


जौनपुर। सर्वेश पाण्डेय की रिपोर्ट|चंदवक थाना क्षेत्र अंतर्गत चंदवक चौराहे पर डायल 112 गाड़ी पर तैनात एक सिपाही का कालर पकड़कर किन्नर ने बीच बाजार जमकर किया तांडव। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से हो रहा है वायरल।

सूचना पर पहुंची पुलिस उस किन्नर को पकड़कर थाने ले गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार मुहायें (चोलापुर) का किन्नर ऑटो में बैठकर चंदवक चौराहे पर आया हुआ था। ड्राइवर अपने ऑटो को सड़क पर खड़ा किए हुआ था।जिसको हटाने को लेकर सिपाही और ऑटो चालक में कहासुनी हो गई


। सिपाही ने ऑटो का फोटो खींचकर ड्राइवर को पीट दिया।ऑटो सवार किन्नर चंदवक चौराहे पर पहुंच गया, और डायल 112 गाड़ी पर तैनात सिपाही का कालर पकड़कर किन्नर अर्धनग्न होकर बीच बाजार में खूब तांडव मचाया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ