कानपुर|सर्वेश पाण्डेय की रिपोर्ट। कानपुर कमिश्नरेट की पुलिसिंग पर लगातार दाग लग रहे हैं। नए मामले में ड्रग तस्कर और पुलिस की सांठ-गांठ का मामला सामने आया है। काकादेव थाना के खास गांजा तस्कर को नवाबगंज थानाध्यक्ष द्वारा अरेस्ट करने पर काकादेव एसओ ने दूसरे एसओ को अपहरण में फंसाने की धमकी तक दे डाली। सोशल मीडिया पर इसका ऑडियो वायरल हुआ, तो

आरोपी सौरभ वर्तमान में गुजैनी सब्जी मंडी पार्क के पीछे रहता है। विनोद काकादेव के डबल पुलिया कच्ची मड़ईया में रहता है। पुलिस ने जब विनोद का मोबाइल खंगाला तो इंस्पेक्टर काकादेव विनय शर्मा के कारखास का नंबर मिला। पूछताछ में उसने यह भी बताया कि वह कारखास के संपर्क में है। उसके संज्ञान में ही वह इलाके में गांजा सप्लाई करता है। इसके एवज में कारखास को हर माह मोटी रकम भी देता है। मुकदमा दर्ज कर दूंगा, कोई बचा नहीं पाएगा विनोद और सौरभ के पकड़े जाने पर उनके परिजन काकादेव थाने पहुंचे। उन्होंने नवाबगंज पुलिस द्वारा दोनों को पकड़े जाने की सूचना दी। इससे गुस्साए इंस्पेक्टर काकादेव विनय शर्मा ने इंस्पेक्टर नवाबगंज रोहित तिवारी को फोन कर धमकी दे डाली। विनय शर्मा ने कहा कि तुम जिन्हें पकड़कर ले गए हो, उनके घर वाले अपहरण की तहरीर लेकर आए हैं। एफआईआर दर्ज कर दूंगा। कोई बचा नहीं पाएगा। डीसीपी सेंट्रल ने दिए जांच के आदेश इस पर रोहित ने कहा कि अधिकारियों के आदेश पर कार्रवाई की है जो आपको करना है कर दीजिए। इसके बाद रोहित तिवारी ने धमकी की जानकारी डीसीपी सेंट्रल प्रमोद कुमार को दी। इसके बाद डीसीपी ने जांच एडिशनल डीसीपी सेंट्रल आरती सिंह को सौंप दी है।
0 टिप्पणियाँ