Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Breaking News

13/recent/ticker-posts

साहब बेइज्जत मत कीजिए पूरा गांव साफ़ कर दूंगा...सफाई कर्मी ने एडीओ पंचायत से की बहस वीडियो हुआ वायरल

अहरौला - संतोष चौबे की रिपोर्ट| अहरौला विकासखंड के कई गांव में दीपावली पर्व व गांव में डेंगू, मलेरिया और संक्रामक बीमारी से बचाव के लिए रोस्टर के हिसाब से साफ सफाई का कार्य कराया जा रहा है रोस्टर के अनुसार गांव की साफ सफाई करने के लिए सफाई कर्मियों को लगया गया है।इसी क्रम में आज बनरहिया  गांव  सफाई की जांच करने के लिए विकासखंड के एडीओ पंचायत संजय कुमार श्रीवास्तव गांव में पहुंचे जहां स्कूल चकरोड व अन्य जगहों पर स्कूल का शौचालय में



  गंदगी से भरा पड़ा था गांव के सफाई कर्मी की  लापरवाही पर एडीओ पंचायत ने जानकारी सफाई कर्मी से पूछा तो   सफाई कर्मी आपे से बाहर हो गया और एडीओ पंचायत से भिड़ गया और वह एडीओ पंचायत को चेतावनी देने लगा उसने कहा कि  ज्यादा से

ज्यादा सस्पेंड कर दोगे  और कहा कि खाने बैगैर  हम नहीं मरेंगे सफाई कर्मी का यह तेवर देख एडीओ पंचायत भी सकते में आ गए काफी बहस एडीओ पंचायत व सफाई कर्मी के बीच हुई पूरे वाकये का कई वीडियो बनाकर किसी ने वायरल कर दिया वायरल वीडियो में सफाई कर्मी से  एडीओ पंचायत साफ सफाई ना होने का कारण पूछते हैं। बताते चलें गांव में सफाई के लिए सफाई कर्मी तैनात हैं यहां तक कि इस समय गांव में डेंगू मलेरिया



और संक्रामक बीमारी तेजी से पांव पसार रही है लेकिन गांव की सड़कों की साफ सफाई यहां तक कि गांव में जल जमाव की  जगह खतरनाक  जीवडू को नष्ट करने के लिए दवा अच्छे काम  करना है जो सरकार की प्राथमिकता में शामिल है सफाई कर्मी साफ-सफाई जैसे कामों से किनारा कर रहे हैं जब की उनकी नियुक्ति सरकार नें साफ सफाई गांव की साफ सफाई के लिए ही नियुक्त किया है और अच्छा खासा वेतन भी ले रहे है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ