जौनपुर(धर्मेन्द कुमार सैनी की रिपोर्ट): सिकरारा थाना क्षेत्र रीठी बाजार में उषा सोनी की ज्वेलरी दुकान है, जिन्होंने आरोप लगाया कि,"उसी गांव के ही कुछ हौसला बुलंद दबंगों द्वारा दुकान पर जबरजस्ती पत्नी (पीड़िता )का हाथ पकड़कर बाहर फेंक कर दुकान में ताला लगा दिया और कहा कि जब तक 65
हजार की रंगदारी नहीं दोगे तब तक दुकान बंद रहेगी यह सब देखते हुए पीड़िता ने थाने में गुहार लगाने के लिए जब गई तो हल्का सिपाही चंद्रशेखर
सिंह व एक अन्य सिपाही द्वारा 5 हजार की मांग होने लगी है दुकान खुलवाने के लिए जिसको देखते हुए पीड़िता बोली बिना पैसे का क्या हम को न्याय नहीं मिलेगा सिपाहियों ने कहा कि फिर घर जाओ अब तुम्हारा कुछ नहीं हो सकता, निराश हताश होकर पीड़िता अपने घर को लौट गई अभी भी उसकी रोजी रोजगार ज्वेलरी की दुकान पर दबंगों द्वारा लगाया गया ताला लटका हुआ है पुलिस प्रशासन के ऊपर यह सवाल खड़ा होता है कि क्या इन्हीं छोटे-छोटे मामलों को नजर अंदाज करने पर आए दिन बड़ी घटनाएं होती रहती हैं ऐसे लापरवाह ऊपर जिला पुलिस अधीक्षक कब संज्ञान में लेंगे.
पीड़िता के पति की वाइट
0 टिप्पणियाँ