Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Breaking News

13/recent/ticker-posts

शव पाए जाने से फैल गई सनसनी

 जौनपुर(धर्मेन्द्र कुमार सैनी की रिपोर्ट) जनपद के मड़ियाहूं कोतवाली थाना क्षेत्र के ददरा के एक पोखरी मेंमंगलवार की सुबह शव पाए जाने से सनसनी फैल गई बताते चलें कि, मंगलवार की सुबह दादरा गांव स्थित सीताराम के पोखरे में एक व्यक्ति का शव उतर आया हुआ थाl

 जिसे ग्राम प्रधान अवध नारायण यादव  की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंच गईl शव की पहचान कोतवाली में दर्ज गुमशुदगी रिपोर्ट के आधार  पर जिलाजीत जयसवार पुत्र मुन्नीलाल जयसवार उम्र करीब 50 वर्ष निवासी आशापुर सिरौली थाना रामपुर के रूप में की गईl

 रामपुर थाना क्षेत्र के सिरौली आशापुर गांव निवासी जिलाजीत जैसवार मुंबई सपरिवार रहता थाl तथा कपड़े की सिलाई का काम करता था l



 वह अपनी बहन की बीमारी की सूचना पाकर शनिवार को गोदान एक्सप्रेस से गांव के लिए चला ।

       बताते चलें कि मृतक के साले राजकुमा


र ने बताया कि रविवार  को मोबाइल से अपने बहनोई  जिलाजीत  से फोन पर बातचीत हुई थी जिसमें मृतक ने बताया था की गांव के 2 लोग और मिल गए हैं जिनके साथ मैं घर आ रहा हूंl जमालपुर बाजार में आप लोग इंतजार करना मैं वहीं पहुंच रहा हूं।

शाम तक अपने बहनोई के ना पहुंचने पर राजकुमार ने अपने सहयोगियों के साथ बहुत खोजबीन किया परंत खोज बीन कर थक हार कर जिलाजीत की गुमशुदगी की रिपोर्ट कोतवाली में दिया गयाl.  

     

        प्रभारी निरीक्षक मड़ियाहूं ओम नारायण सिंह ने बताया कि शव को देखने से प्रथम दृष्टया पानी में डूबने से मौत होना प्रतीत होता है


        शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने अथवा परिजनों की तहरीर  के आधार पर मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ