उत्तर प्रदेश जिला गोरखपुर थाना गोला बाजार ग्राम सभा ऊंचागाव की वर्तमान स्थिति समाज में नकारात्मकता और चिन्ता का कारण बना हुआ है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ,हॉस्पिटल और बगीचे में गजेड़ीयो और जुवारियो का अड्डा बना हुआ है,जहां पर बेखौफ होकर गांजा दारू पिया और जुआ खेलना एक आम बात हो गई है ।
सूत्र ने बताया कि,"कुछ दिन पहले रात्रि में औरत की साड़ी खिंचना और दिन दहाड़े चोरी करने जैसी घटनाओं को अंजाम दिया गया।
इस गांव में मातृ शिशु स्वास्थ्य केंद्र, पशु अस्पताल ,आंगनवाड़ी, प्राइमरी पाठशाला एवं विद्यालय हो और वहां पर इस तरह की घटनाएं अगर हो रही है तो कमी किसकी है ? अगर स्वास्थ्य केंद्र पशु अस्पताल चालू होते तो वहां पर गजेरियों और जुआरियो का बैठना बंद हो जाए। चिकित्सालय को चालू कराया जाए जिससे वहां पर गजेरियों और चोरों का बैठना बंद हो इस अस्पताल के दृश्य को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि वहां की स्थिति क्या है ?
अगर अस्पताल और पशु चिकित्सालय को चालू कर दिया जाए तो ,वहां से गजेरियों और चोरों का बैठना बंद हो जाए, वीडियो में हम अस्पताल के दृश्य को दिख सकते हैं और आप अंदाजा लगाया सकते है कि वहां की स्थिति क्या है अगर प्रशासन और गांव समाज के
लोग ऐसी घटनाओं को होते देख जागरूक नहीं हुए तो, सही बात आने वाले समय में ऐसे लोग बड़ी-बड़ी घटनाओं अंजाम दे सकते हैं। प्रशासन और ग्राम पंचायत के प्रत्येक सदस्य को स्वयं की जिम्मेदारी मानते हुए गांव की इस गंदगी को जल्द से जल्द साफ करके शिक्षा के प्रति बढ़ना चाहिए।

0 टिप्पणियाँ