बिजनौर सर्वेश पांडेय की रिपोर्ट। बागपत निवासी अमित आर्य के लापता होने के 37 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है। सोमवार को एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें एक युवती, जिसका चेहरा कपड़े से ढका है, अमित को डंडों से पीटती नजर आ रही है। इससे पहले भी एक वीडियो सामने आया था, जिसमें कुछ युवक अमित को निर्वस्त्र कर पीट रहे थे। इस मामले में पुलिस की सुस्ती से परिजन और स्थानीय लोग आक्रोशित हैं।
जानकारी के अनुसार, बागपत के छपरौली थाना क्षेत्र के राठौरा गांव निवासी अमित आर्य (पुत्र वीर सेन) 11 जुलाई को मेरठ के भैसाली बस स्टैंड से लापता हो गया था। अमित के तहेरे भाई अनुराग ने मेरठ के सदर बाजार थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी। जांच में पता चला कि अमित की बिजनौर के चांदपुर क्षेत्र के स्याऊ गांव निवासी ज्योति से दोस्ती थी और वह उससे मिलने बिजनौर आया था।
पुलिस जांच के दौरान एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें चार युवक अमित की बेरहमी से पिटाई कर रहे थे। इस आधार पर मेरठ पुलिस ने अपहरण और मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया और केस को चांदपुर थाने में स्थानांतरित कर दिया। चांदपुर थाना प्रभारी अमित कुमार के अनुसार, वीडियो के आधार पर ज्योति, गांव कौशल्या निवासी शुभम, सचिन और दो अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
हालांकि, 37 दिन बाद भी पुलिस को कोई ठोस सफलता नहीं मिली है। पुलिस ने ज्योति और सचिन को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी, लेकिन बाद में उन्हें छोड़ दिया गया। परिजनों का आरोप है कि मेरठ पुलिस ने मामले से पल्ला झाड़ते हुए केस को चांदपुर थाने में स्थानांतरित कर दिया। सूत्रों के अनुसार, ज्योति के साथ नामजद आरोपी सचिन एक रालोद नेता का भतीजा है, जो कथित तौर पर मेरठ और चांदपुर थाने में आरोपियों की पैरवी में शामिल रहा है। यही कारण बताया जा रहा है कि तीन जनपदों से जुड़े इस मामले में पुलिस ने अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की।
इस मामले को लेकर बागपत में हाल ही में एक पंचायत हुई, जिसमें पूर्व विधायक छपरौली वीरपाल राठी, अरुण कुमार प्रधान, पंकज कुमार, संजीव कुमार, कृष्णपाल सिंह आदि शामिल हुए। पंचायत में ऐलान किया गया कि यदि जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई, तो डीआईजी कार्यालय का घेराव किया जाएगा और डीजीपी से मुलाकात की जाएगी।
चांदपुर सीओ देशदीपक सिंह ने बताया कि मामले की गहन जांच चल रही है और जल्द ही इसका खुलासा कर दिया जाएगा। दूसरी ओर, परिजनों और स्थानीय लोगों में पुलिस की कार्यशैली को लेकर भारी नाराजगी है।
0 टिप्पणियाँ