Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Breaking News

13/recent/ticker-posts

माँ सावित्री आर्थो केयर सेण्टर बाला जी फिजियोथैरपी सेण्टर का हुआ उद्घाटन,पूर्व विधायक देवमणि द्विवेदी द्वारा सेंटर का किया गया उद्घाटन


सुल्तानपुर। सर्वेश पांडेय की रिपोर्ट।स्वामी विवेकानंद सामाजिक शैक्षिक संस्थान(स्वविश्वास संस्थान) के द्वारा

 15 अगस्त 2025 को शहर स्थित नार्मल चौराहे के पास माँ सावित्री आर्थो केयर सेण्टर बाला जी फिजियोथैरपी सेण्टर का उ‌द्घाटन पूर्व विधायक देवमणि द्विवेदी द्वारा किया गया। उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से पानी संस्थान के सचिव भारत भूषण सिंह, पूर्व चिकित्सा अधिकारी डाक्टर सी बी एन त्रिपाठी एवं IRCTC के एजूकेटिव ऑफीसर हरिजीन्द्रवीर सिंह (नयी दिल्ली) उपस्थित थे।उक्त कार्यक्रम का आर्थिक सहयोग IRCTC (नयी दिल्ली) के द्वारा


किया गया है। इस सेण्टर से आर्थों से सम्बंधित बीमारी का इलाज किया जायेगा। सेण्टर पर फिजियो थैरपी के एक्युप्मेंट के साथ साथ एक्स-रे मशीन का भी उ‌द्घाटन किया गया ।

 देवमणि द्विवेदी ने उद्घाटन के इस अवसर पर लोगों को आश्वस्त किया कि इस सेण्टर का अभी और विस्तार स्वरुप दिया जायेगा तथा इस सेण्टर से गरीबों के इलाज में विशेष छूट की सुबिधा होगी। संस्था सचिव राकेश द्विवेदी ने लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि संस्थान के सफ़र में गरीबों के स्वास्थ्य की सुविधाओं के लिए यह स्वास्थ्य केंद्र मील का पत्थर साबित होगा ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ