ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह को मिली पीएचडी उपाधि

 




सुलतानपुर। सूर्यप्रकाश तिवारी की रिपोर्ट।राणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह को गुजरात केंद्रीय विश्वविद्यालय ने हिन्दी विषय में पीएचडी की उपाधि प्रदान की है । 

ज्ञानेन्द्र ने प्रोफेसर संजीव कुमार दुबे व डॉ.किंगसन सिंह पटेल के निर्देशन में हिन्दी उपन्यासों में पूर्वोत्तर भारत विषय पर शोध कार्य किया है । 

अमेठी जिले के गौरीगंज तहसील में उमराडीह गांव के पूरे जालिम सिंह निवासी बैजनाथ सिंह व गीता सिंह के पुत्र ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह ने स्नातक व परास्नातक की पढ़ाई राणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय से ही की थी। जेआरएफ उत्तीर्ण करके वे शोध करने गुजरात केंद्रीय विश्वविद्यालय चले गए। उनकी इस उपलब्धि पर महाविद्यालय






प्रबंध समिति के अध्यक्ष एडवोकेट संजय सिंह, प्रबंधक एडवोकेट बालचंद्र सिंह, प्राचार्य प्रोफेसर दिनेश कुमार त्रिपाठी, विभागाध्यक्ष डॉ इन्द्रमणि कुमार व ज्ञानेन्द्र विक्रम सिंह रवि समेत महाविद्यालय परिवार ने प्रसन्नता जताई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ