टाण्डा और सद्दरपुर में भाजपा मण्डल कार्यकर्ताओं की बैठक


अम्बेडकर नगर(रामलाल देवर्षि की रिपोर्ट) : अम्बेडकर नगर  जिले के विधानसभा टाण्डा के टाण्डा व सद्दरपुर मण्डल के कार्यकर्ताओं का सम्मेलन उत्तर प्रदेश के साढ़े 4 साल बेमिसाल के अवसर पर नगर के आशिर्वाद गेस्ट हाउस में नगर मण्डल के अध्यक्ष अनुराग जायसवाल की अध्यक्षता में मुख्यवक्ता के रत्नेश सिंह राष्ट्रीय कार्य परिषद के उदबोधन उपस्थिति में पंडित दिन दयाल उपाध्याय व डा0श्यामांप्रसाद मुखर्जी के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित व माल्यार्पण के माध्यम से शुभारम्भ हुआ। आपको बता दे कि सद्दरपुर मण्डल के अध्यक्ष दान बहादुर यादव व विधायक प्रतिनिधि श्याम बाबू ने सभी कार्यकर्ताओं का अभिवादन कर स्वागत किया।उदबोधन के माध्यम से मुख्य वक्ता रत्नेश सिंह ने कहा हमारी भारत माँ जिसके चरणों मे हम नतमस्तक होते हुए हर वो काम करते है जिससे हमारे राष्ट्र का उत्थान हो और इसके लिए हम सब भाजपा के कार्यकर्ता बन मेहनत करते है हमारी अपेक्षा यही रहती है कि हमारा देश और हमारी सीमाएं सुरक्षित रहे क्योंकि  पूर्व की सरकारों की स्थिति बड़ी बिकट थी जिसका खामियाजा हर देशवाशी को भुगतना पड़ता था आज हम खुद को तब गौरवान्वित महसूस करते है।  जब बिदेशो में भारत माता की जय बोला जाता है आज हमारी सरकार है जिस पर हम सभी को गर्व की की हम बिना किसी भेदभाव के चहुमुखी बिकास के माध्यम गांव गरीब किसान को खुशहाल करने का काम कर रहे है हमे इस


भूमिका में आना है कि मानो एक तरफ धर्म और एक तरफ अधर्म खड़ा है । अब हमें किस तरफ रहने की आवश्यकता है जिससे समाज को भयमुक्त बना सकतें है हम मिलकर योगी मोदी को मजबूत करें इसके लिए हम सबको छोटी छोटी आहुति देश के लिए करनी है।श्याम बाबू ने कार्यकर्ताओं को बताया कि आज अपना यह विधानसभा विकास के मार्ग को प्रसस्त कर रहा है वह चाहे गांव को मुख्य मार्गो से जोड़ने का हो या आई टी आई कालेज के निर्माण,रोडवेज निर्माण,बड़े पुलों के निर्माण,तेजी से जर्जर तारो को बदलने के कार्य से लेकर ना गुंडागर्दी न भ्रस्टाचार के नारे को साकार करने की दिशा में काम करना यह है हमारी सरकार की उपलब्धि सभा को सम्बोधित करते हुए श्रम प्रकोष्ठ के क्षेत्रिय संयोजक राम सूरत व पिछड़ा वर्ग मोर्चा के क्षेत्रिय अध्यक्ष शिवनायक वर्मा जी ने भी सम्बोधित करते हुए बताया कि भाजपा की सरकार अपने किये गए संकल्प पत्र को पूरा कर समाज के अंतिम व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम कर रही है।  इस मौके पर सम्मेलन में प्रमुख रूप राकेश गौड़,विद्याराम विश्वकर्मा,अनिल सिंह,सरदार सतपाल सिंह,महेश मौर्या,बृजेश मौर्या,मनोज यादव,तेजश्वी जायसवाल,सूरज यादव,राम धनी वर्मा,सूर्यकांत वर्मा,मनोज साहू,अमित पटेल,पिंटू जायसवाल,आनंद अग्रवाल,अजय पासवान,कमल चौहान,अनिल गुप्ता,कुलदीप कन्नौजिया,राकेश सोनकर,श्री प्रकाश सिंह,महिला मोर्चा की रेखा,संध्या अग्रवाल प्रिया तिवारी,कमलेश मौर्या,हरिओम गुप्ता,विनोद गुप्ता,अखिल कपूर,राजेन्द्र वर्मा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ