Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Breaking News

13/recent/ticker-posts

परम पुज्य डॉक्टर भीमराव रामजी अम्बेडकर का मनाया गया निर्वाण दिवस

 जौनपुर: विनोद विश्वकर्मा की रिपोर्ट।6 दिसम्बर दिन मे दो बजे मीनी सचिवालय कैराडीह खुटहन जौनपुर मे सामाजिक समरसता मंच के खुटहन खण्ड के संयोजक बजरंगबली  कार्यक्रम को आयोजित किया जिसमे,

 मुख्य वक्ता शिवप्रकाश सह प्रान्त सामाजिक समरसता संयोजक काशी प्रान्त ने पुज्य डाक्टर साहब के चित्र पर पुष्प अर्पित किया तत्पश्चात कार्यक्रम के अध्यक्ष रामकुबेर , प्रहलाद  खण्ड कुटुम्ब प्रबोधन प्रमुख खुटहन, अवधेश कुमार जिला सामाजिक समरसता संयोजक जौनपुर , सुनील जी सह जिला मंत्री विहिप , सतीश जी सह सामाजिक समरसता संयोजक खुटहन, समरबहादुर ग्राम प्रधान कैराडीह,

उपस्थित सभी लोगो ने पुष्प अर्पित किया।

शिवप्रकाश ने कहा कि हम सब पुज्य बाबा साहब के सपनो को साकार करे

बाबा सहब ने कहा शिक्षित बनो, संगठित रहो, हम नशा मुक्त हो, फिर अपने गाँव को नशामुक्त करें ,इस अपने समाज मे जो अभी भी पीछे रह गए है उनको आगे बढायें

इस राष्ट्र को परम वैभव के शिखर पर ले जायें

भारत पुनः विश्व गुरू बने

सभी लोगो ने संकल्प लिया हम सब मिल कर पुज्य बाबा साहब के सपनो को साकार करेंगे।

कार्यक्रम का संचालन -बजरंगबली जी सामाजिक समरसता संयोजक खुटहन ने किया


अवधेश कुमार जिला सामाजिक समरसता संयोजक जौनपुर





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ