दीदारगंज -आजमगढ़ (पृथ्वी राज सिंह की रिपोर्ट)
दीदारगंज क्षेत्र के पुष्पनगर का ऐतिहासिक मेला एवम दंगल 10व 11 अक्तूबर को लगेगा की तैयारियों को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों तहसीलदार मार्टिनगंज और थानाध्यक्ष दीदारगंज विजय प्रताप सिंह की अध्यक्षता में पुष्प नगर बाजार स्थित पुलिस बूथ पर गुरुवार को बैठक की। अधिकारियों ने बैठक में मौजूद लोगों से सुझाव मांगते हुए मेले से पूर्व सभी तरह की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का आश्वासन दिया गया।
दशमी के बाद शुरू होने वाले मेले को लेकर तहसीलदार मार्टिनगंज थानाध्यक्ष दीदारगंज व मेला समिति के अध्यक्ष सुमन सिंह ने मेला प्रबंध समिति के लोगों के साथ बैठक की। बैठक में स्थानीय लोगों व जनप्रतिनिधियों ने भी भाग लिया। मेला-परिसर की सफाई, पानी, शौचालय, बिजली आदि की व्यवस्था सुदृढ कराने पर चर्चा हुई।
अधिकारियों ने पीने के पानी के लिए टैंकर की व्यवस्था, सफाई के लिए सफाई कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने का आश्वासन दिया। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर थानाध्यक्ष दीदारगंज ने कहा कि शांति व्यवस्था के लिए मेले में भारी संख्या में पुलिस तैनात होंगे।
युवतियों व महिलाओं के साथ आपराधिक वारदात रोकने के लिए सिविल ड्रेस में महिला सिपाहियों को नियुक्त किया जाएगा। अराजकतत्वों से सख्ती के साथ निपटा जाएगा। अधिकारियों ने मेला स्थल का निरीक्षण कर मातहतों को व्यवस्था में सुधार लाने के निर्देश दिए हैं।

0 टिप्पणियाँ