Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Breaking News

13/recent/ticker-posts

मूर्ति विसर्जन की चौतरफा धूम, भेड़िया घाट पर लगा ताता

आजमगढ़ : सरफराज अहमद की रिपोर्ट : मूर्ति विसर्जन की चौतरफा धूम, बतादें कि कुंवर नदी तट पर स्थित भेड़िया का संकट मोचन हनुमान मंदिर दूर दूर तक अपनी प्रसिद्धि को लेकर हमेशा से ही चर्चा का विषय बना रहा, यहां तक की हनुमान जी की मंदिर मन्नतों और कामनाओं का केन्द्र बन चुका है।

वहीं कुंवर नदी के तट पर लंबी कतार में मूर्ति विसर्जन का कार्य चल रहा है , खैर प्रशासन ने मूर्ति विसर्जन के लिए तालाब को चिन्हित किया है और स्नान के लिए कुंवर नदी तट पर चिन्हित किया है।


येसे में भेड़िया घाट पर सैकड़ो मूर्तियों का विसर्जन हर वर्ष किया जाता हैं बतादें कि, भेड़िया, गद्दोपुर, दीदारगंज, रम्मोपुर, नौहरा,सरावां, अमरेथु, सिंगारपुर,ससना, पल्थी बाज़ार के दरियापुर सैतानी मां दुर्गा की मूर्ति को कल और आज भेड़िया हनुमान जी मंदिर के पोखरे में विसर्जन किया गया। जिस मौके पर पुलिस प्रशासन अलर्ट दिखा शांति

व्यवस्था के साथ मां दुर्गा जी को विसर्जन किया गया। कल दशहरे का दिन था इसलिए माता जी की पूजा अर्चना के साथ मूर्ति का विसर्जन किया गया । इस मौके पर बबलू यादव मंगला यादव एवं गांव के सभी लोग मां दुर्गा जी के विसर्जन में भाग लिया और कहा कि मां अगले बरस फिर आना।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ