खुटहन जौनपुर 7 दिसम्बर: विनोद विश्वकर्मा की रिपोर्ट।खुटहन थाना क्षेत्र के अंतर्गत इमामपुर गांव में सांड के आतंक से ग्रामीण परेशान रहते थे आए दिन ग्रामीणों के खेत को आवारा पशुओं द्रारा चर जाने से ग्रामीण चिंतित हुए थे ग्रामीण ने इसकी सूचना युवा समाजसेवी ब्यूरो चीफ सुजीत वर्मा को दिया तत्काल युवा समाजसेवी द्वारा खुटहन विकासखंड के तेजतर्रार बीडीओ गौरवेंद्र सिंह
को प्रार्थना पत्र दे कर व फोन वार्ता द्रारा आवारा पशुओं के निजात दिलाने के लिए निवेदन किया निवेदन पर तेजतर्रार वीडियो ने सेक्रेटरी संजीव कुमार गुप्ता को तत्काल इमामपुर ग्राम से आवारा पशुओं को गौशाला पहुंचने का आदेश दिए थे आज सुबह सेक्रेटरी संजीव कुमार गुप्ता व युवा समाजसेवी द्वारा ग्रामीण जय हिंद के नेतृत्व में दर्जनों आवारा बछड़े व पशुओं को पड़कर टाली पर लाद कर गौशाला भेज दिए।जैसे ही इसकी खबर ग्रामीणों को लगा
ग्रामीणों द्वारा युवा समाजसेवी सहित अन्य अधिकारियों को धन्यवाद अर्पित करते हुए खुशी जाहिर किया इस मौके पर सूबेदार गौतम, चौकीदार फिरतू लाल, सूबेदार कनौजिया, अमरनाथ सोनी, गोबिंद्र गुप्ता, सचिन गौतम, मो गुलशेर सहित अनेक लोग रहे।
0 टिप्पणियाँ