अगर आप भी अक्‍सर मां वैष्‍णो देवी के दर्शन के ल‍िए जाते रहते हैं तो यह खबर आपके काम की है. दरअसल, रेलवे की तरफ से इस रूट पर बड़ा बदलाव क‍िया गया है. रेलवे की तरफ से दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस की समय सार‍िणी में बदलाव क‍िया गया है. यह बदलाव आगामी 21 मार्च, 2024 से लागू क‍िया जाएगा. 21 मार्च से नई दिल्ली से श्री माता वैष्णो देवी कटरा के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 22439/22440 वाली वंदे भारत एक्सप्रेस की टाइम‍िंग बदल जाएगी

संचाल‍ित होने के दिनों में बदलाव का फैसला

फाइनेंश‍ियल एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (CPRO) के इस बारे में जानकारी दी. रेलवे की तरफ से जारी नोट‍िफ‍िकेशन के अनुसार परिचालन कारणों से, रेलवे ने ट्रेन संख्या 22439/22440






नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटरा-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस के संचाल‍ित होने के दिनों में बदलाव का फैसला क‍िया है.

ट्रेन का नया टाइम टेबल

21 मार्च 2024 से नई दिल्ली और श्री माता वैष्णो देवी कटरा के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस की समय सारिणी संशोधित होगी. नए अपडेट के अनुसार ट्रेन को बुधवार को छोड़कर दोनों दिशाओं में सप्ताह में छह दिन चलाया जाएगा. अभी यह ट्रेन मंगलवार को छोड़कर हफ्ते के सभी द‍िन चलती है. लेक‍िन अब इसमें मार्च से बदलाव हो जाएगा. नई दिल्ली से वैष्णो देवी के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस में 16 कोच हैं. इसमें एक्जीक्यूटिव क्लास और चेयर कार दोनों तरह के कोच शामिल हैं. यात्रा के दौरान यह ट्रेन तीन प्रमुख रेलवे स्टेशन अंबाला कैंट जंक्शन, लुधियाना जंक्शन और जम्मू तवी स्टेशन पर रुकती है. इस ट्रेन के शुरू होने से वैष्णो देवी जाने वाले भक्‍तों को सहूल‍ियत होने के साथ जम्मू और कश्मीर में पर्यटन को भी बढ़ावा म‍िला है