सावधान बढ़ने वाली है ठंड:यूपी में बदल रहा मौसम का मिजाज,3 दिसंबर से पड़ेगा कोहरा आज से 4 दिन तक बारिश का अलर्ट,मौसम विभाग ने की भविष्यवाणी



लखनऊ। सर्वेश पाण्डेय की रिपोर्ट।राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत का मौसम बदल गया है। उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी देखी जा रही है।अब उत्तर प्रदेश में भी मौसम अपना मिजाज तेजी से बदल रहा है। ठंडी हवाओं से पारा लगातार गिरता जा रहा है। दिसंबर की शुरुआत के साथ ही पारा और नीचे जाएगा। मौसम विभाग ने 2 दिसंबर तक बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। मंगलवार को अधिकतम तापमान 25.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जबकि सोमवार को दिन का तापमान 22.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया




गया था।कानपुर का न्यूनतम तापमान सबसे कम 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो प्रदेश में सबसे कम था। कानपुर में मंगलवार को पूरे दिन बादल छाए रहे।जैसे-जैसे दिसंबर नजदीक आएगा वैसे-वैसे ठंडक बढ़ती जाएगी। आने वाले दिनों को लेकर मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ