गांजा तस्करी का वांछित अभियुक्त चढ़ा पुलिस के हत्थे : निज़ामाबाद


आज़मगढ़ । शिवलाल यादव की रिपोर्ट|निज़ामाबाद पुलिस को बुद्धवार को उस समय बड़ी सफलता मिली जब तरवां थाना क्षेत्र में गांजा की आपूर्ति करने वाला वांछित गिरफ्तार हुआ ।

बताया जाता है कि उच्चाधिकारीगण द्वारा अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम व  गिरफ्तारी के सम्बन्ध मे चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे उपनिरीक्षक सौरभ त्रिपाठी बुधवार को हमराहियों के साथ  क्षेत्र भ्रमण पर थे  कि मुखबीर द्वारा सूचना मिली कि तरवां थाना क्षेत्र में गांजा की अवैध तस्करी का


वांछित अभियुक्त  मनोज कुमार सिंह पुत्र चन्द्रदेव कुमार सिंह ग्राम कुन्ज थाना भभुआ जनपद कैमूर विहार निवासी को निज़ामाबाद थाना क्षेत्र  केग्राम फरीदाबाद में मौजूद होने की सूचना मिली । मुखबीर की सूचना पर विश्वास कर निज़ामाबाद पुलिस बताए गए स्थान से  वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया । नाम व पता पूछने पर उसने अपना नाम मनोज कुमार सिंह पुत्र चन्द्रदेव कुमार सिंह निवासी कुंज थाना भभुआ जिला कैमूर बिहार बताया और अपना जुर्म कुबूल किया ।

आवश्यक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को पुलिस ने जेल भेज दिया ।




उच्चाधिकारीगण द्वारा अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम व  गिरफ्तारी के सम्बन्ध मे चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे उ0नि0 सौरभ त्रिपाठी मय हमराही के देखभाल क्षेत्र व शान्ति व्यवस्था ड्यूटी मे थे कि मुखबिर खास की सूचना के आधार पर वांछित अभियुक्त  मनोज कुमार सिंह पुत्र चन्द्रदेव कुमार सिंह ग्राम कुन्ज थाना भभुआ विहार जनपद कैमूर विहार 


को ग्राम फरीदाबाद से समय करीब 01.30 बजे मुकदमा उपरोक्त में वांछित होने का बोध कराते हुये गिरफ्तार किया गया । तथा अभियुक्त का चालान माननीय न्यायालय किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ