आजमगढ़ सरायमीर |सरफराज अहमद की रिपोर्ट|विजय दशमी व दशहरा मेला को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु एसपी आजमगढ़ व जिलाधिकारी कस्बा में फ्लैग मार्च किया। विजय दशमी व दशहरा मेला के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य व जिलाधिकारी आजमगढ़ विशाल भारद्वाज मय फोर्स कस्बा सरायमीर के नन्दांव मोड़ से मवेशी खाना, रोडवेज, पुलिस बूथ, ठाकुरद्वारा खरेवां मोड़ तक फ़्लैग मार्च किए। कस्बा वासियों व क्षेत्र के लोगों से आगामी त्योहार शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अरूण कुमार दीक्षित, उपजिलाधिकारी निजामाबाद संतरजन श्रीवास्तव,क्षेत्रीय अधिकारी फूलपुर अनिल कुमार वर्मा थाना प्रभारी यादवेन्द्र पाण्डेय, एस आई विरेन्द्र सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष वसीम अहमद, रा
मलीला समिति अध्यक्ष रामभुवन मौर्य आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ