पूर्व प्रधान के ग्राम विकास कार्य की अनियमितता को लेकर ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन नहीं हुई जांच - ठेकमा

मार्टिनगंज आजमगढ़(विजय कुमार यादव की रिपोर्ट):ठेकामां विकासखंड क्षेत्र के सकरा मऊ के पूर्व प्रधान चंद्रशेखर आजाद के ऊपर ग्राम विकास कार्यों की अनियमितता को लेकर वर्तमान प्रधान  उज्जवलादेवी द्वारा शिकायत की गई कि सकरामऊ ग्राम सभा में पूर्व प्रधान चंद शेखर आजाद के द्वारा कई कार्यों में लापरवाही की गई है जो धरातल पर मौजूद नहीं है उनका कहना है कि 2019 से 2020 के अंतराल सीता के घर से रामबचन के घर तक 100 मीटर की इंटरलॉकिंग रोड की पेमेंट लगभग 3:30 लाख पूर्व प्रधान द्वारा भुगतान करा लिया गया है



उज्जवला देवी द्वारा 25 अक्टूबर को विकास खंड अधिकारी ठेकमा को लिखित प्रार्थना पत्र के साथअवगत कराया गया अभी तक कोई जांच की पुष्टि नहीं हो पाई पूर्व प्रधान के द्वारा धरातल पर सीमेंट गिट्टी संबंधित सामग्री को गिरवा लिया गया है उज्जवला देवी के द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र पर कभी भी कार्य की शुरुआत पूर्व प्रधान द्वारा की जा सकती है

वही उज्जवला देवी का कहना है कि जिन बिंदुओं पर हमने जांच की मांग की है जब तक जांच ना हो जाए तब तक कार्य न की जाए

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ