आजमगढ़(सर्वेश पाण्डेय की रिपोर्ट) जनपद के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत हरैया गांव निवासी एक व्यक्ति का रविवार देर शाम धान के खेत में शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी मच गई । प्राप्त जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि हरैया गांव निवासी संतोष पुत्र गणेश राम उम्र लगभग 40 वर्ष बीते 23 सितंबर से घर से लापता हो गया था
जिसके बाद परिजन उसकी तलाश में जुटे थे खोजबीन के बाद वह नहीं मिला जिससे परिजन काफी परेशान थे । इसी कड़ी में आज रविवार देर शाम हरैया गांव स्थित सिवान के धान की खेत में संदिग्ध परिस्थितियों में ग्रामीणों ने एक व्यक्ति का शव देखा तो क्षेत्र में सनसनी मच गई और लोगों की काफी भीड़ इकट्ठा हो गई
। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी सूचना पाकर सीओ सगड़ी अनिल कुमार वर्मा , थानाध्यक्ष यादवेंद्र पांडेय अपनी मय हमराही सिपाहियों के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया और पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है ।

0 टिप्पणियाँ