रक्तदान से बडा कोई दान नही : कीर समाज



राजस्थान : समाज सेवा के हर क्षैत्र में कीर समाज आगे है। कीर युवा पीड़ित मानवता की सेवार्थ हमेशा बड़ चढकर सहभागिता निभाते आ रहे है। रक्तदान से बडा कोई दान नही है। आप यदि सही मायने में समाज की सेवा करना चाहते हैं तो रक्तदान करें।

उक्त बात रक्तदान शिविर में उत्साहवर्धन करने पहुंचे चित्तौडगढ विधायक चंद्रभानसिंह आक्या ने कही वे सांवलियाजी चिकित्सालय जिला चित्तौडगढ में कीर समाज के रक्तदान शिविर में कीर युवाओं से चर्चा करते हुए बोल रहे थे।

उन्होंने रक्तदान को दुनिया का सबसे बड़ा महादान बताते हुए कहा कि इससे जरूरतमंद की ससमय जान बचाने में चिकित्सकों को काफी सहूलियत मिलती है। उन्होंने कहा कि रक्तदान सबसे बड़े धर्म का काम है। इससे किसी के जीवन की रक्षा हो सकती है। 


14 जून को विश्व रक्तदाता दिवस पर अखिल भारतीय हरिवंशीय कीर समाज युवा महासभा चित्तौड़गढ़ ने जिला ईकाई के स्थापना दिवस को हमेशा की तरह यादगार बनाते हुए इस वर्ष भी स्वैच्छिक रक्तदान कर पीड़ित मानवता की सेवा का संकल्प लिया एवं रक्तदान कर समाज सेवा का संदेश दिया। कोरोना नियमों का पालन करते हुए शिविर आयोेजित किया गया।

कीर समाज चित्तौड़गढ़ के जिला अध्यक्ष धर्मराज कीर ने बताया कि प्रतिवर्ष की तरह कीर समाज की युवा महासभा स्थापना दिवस पर श्री सांवलिया जी राजकीय चिकित्सालय चित्तौड़गढ़ मे समाज के युवाओं द्वारा रक्तदान कर समाज सेवा का संकल्प लिया। 31 यूनिट रक्तदान युवाओं द्वारा किया गया। 


धर्मराज कीर ने कहा कि वाहन व अन्य दुर्घटना के बाद कई बार घायलों की जान बचाने के लिए तुरंत रक्त की जरूरत होती है। समय पर रक्त उपलब्ध नहीं होने पर घायल की जान तक चली जाती है। पीड़ित मानवता की सेवार्थ जरूरतमंदो के लिये कीर समाज द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है ताकि भविष्य में उस रक्त का उपयोग लोगों की जान बचाने में हो सके। वहीे चंदेरिया भाजयुमो मण्डल अध्यक्ष पूरण कीर कहा कि खून के अभाव में किसी की जान नहीं जानी चाहिए। यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि ब्लड बैंकों तक आर्थिक व सामाजिक रूप से पिछड़े लोगों की भी पहुंच बने।

14 जून को विश्व रक्तदाता दिवस पर स्वैच्छिक रक्तदान कर कीर समाज ने समाज को एक संदेश दिया। कोरोना के इस दौर में जहां लोगो को कई सुरक्षा के बीच जीवन जीना पड रहा है वहीं इस दौरान रक्तदान के प्रति लोगो की रूचि कम होने व अन्य कारणों से रक्तदान शिविरों में कमी देखी जा रही थी कीर समाज ने कोरोना महामारी में सराहनीय पहल करते हुए रक्तदान शिविर आयोजित कर समाज को रक्तदान का महत्व बताया और जागरूकता का संदेश दिया।

इस अवसर पर भाजयुमो जिलाध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह रूद ने सभी रक्त वीरों का स्वागत अभिनंदन किया । चंदेरिया युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष पूरण कीर ने कार्यक्रम का संचालन किया तथा शिविर स्थल पर युवाओं को प

इस अवसर पर उदयपुर संभाग अध्यक्ष आरक्षण समिति उदयलाल कीर झाला, जिला अध्यक्ष रतनलाल कीर राशमी, पूर्व सरपंच नपावली कैलाश कीर, जिला उपाध्यक्ष सुरेश कीर, जिला महासचिव संपत कीर जोरावरपुरा, जिला कोषाध्यक्ष राकेश कीर, जिला संगठन मंत्री नक्षत्रमल कीर नपावली , श्यामलाल कीर, जिला प्रचार प्रसार मंत्री शान्तिलाल, विष्णु कीर , पिंटू कीर , सुरेश चंद्र कल्याणपुरा , दिनेश नारायण लाल , रतनलाल सुरेश चंद्र , पूरणमल देवराज , कन्हैया लाल पप्पू लाल, भगवती लाल रतनलाल, कुलदीप, दिनेश, शांतिलाल, ओम प्रकाश, कैलाश, मुकेश, लालचंद आदि युवा समाजसेवियों ने रक्तदान कर युवा महासभा के स्थापना दिवस पर समाज सेवा का संकल्प लिया। शिविर में चित्तौड़गढ़ निवासी देवराज कीर ने अपने 27 वें जन्मदिन पर रक्तदान कर युवाओं को रक्तदान के प्रति प्रेरित किया। कोरोना महामारी में ब्लड बैंक में रक्त की कमी को देखते हुए हरिवंश कीर समाज के युवाओं ने पीड़ित मानवता की सेवा के लिए हाथ आगे बढ़ाया और स्वैच्छिक रूप से रक्तदान महादान शिविर आयोजित कर 31 युवाओं ने स्वैच्छिक रक्तदान किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ