कोटेदार द्वारा सभासद से दुर्व्यवहार करने व राशन वितरण में मनमानी व घटतौली का आरोप

 

रामनाथ राजू की रिपोर्ट


अतरौलिया। कोटेदार द्वारा सभासद से दुर्व्यवहार करने व राशन वितरण में मनमानी व घटतौली का आरोप लगाते हुए सभासदों ने आपात बैठक बुलाने हेतु नगर पंचायत अध्यक्ष को दिया ज्ञापन।

नगर पंचायत अतरौलिया में कोटे के राशन में घटतौली यहकोइ नई समस्या नहीं है आए दिन सरकारी गल्ले की दुकानों पर राशन को लेकर गरीब उपभोक्ताओं तथा कोटेदारों में तू तू मैं मैं होता रहता है ,इसका मुख्य कारण है

की कोटेदारों पर नगर पंचायत के ही कुछ कर्मचारियों का

संरक्षण प्राप्त है जिसके दम पर कोटेदार अपनी मनमानी करते रहते हैं, आवाज उठाने वाले गरीबों को राशन देने से ही वंचित कर दिया जाता है या चार पांच बार दौड़ने के बाद ही राशन दिया जाता है,

कुछ ऐसा ही वाक्या सोमवार को रासन वितरण के दौरान हुआ,85 वर्षीय नरमा देवी राशन लेने आए तो उन्हें यह कह कर रासन नही दिया कि आप का आंगुठा नही लग रहा है, इसी तरह नगर पंचायत के ही विस्मिल्लाह पुत्र समद को पिछले 5 माह से आंगुठा न लगने की बात कह कर रासन नही दिया जा रहा है ।


 इन्हीं सब बातों को लेकर नगर पंचायत के सभासद निजामुद्दीन जब कोटेदार से  कारण जानना चाहा तो कोटेदार के कर्मचारी पप्पू निषाद सभासद से दुर्ब्वहार  पर उतर आया,तथा वही वितरण देख रेख हेतु बैठे नगर पंचायत के पदकर समाहर्ता अवधेश कुमार भी बिना किसी जांच के कोटेदार को क्लीनचिट देते हुए ऐसे लोगो का राशन न देने की बात कही।

 जिससे क्षुब्ध सभासदों ने नगर पंचायत के अधिनियम 108(2)के तहत तत्काल आपात बैठक बुलाने हेतु नगर पंचायत अध्यक्ष को ज्ञापन दिए।

 इस संबंध में नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी संपूर्णानंद तिवारी ने बताया कि अभी-अभी सभासदों का पत्र मुझे प्राप्त हुआ है आपात बैठक हो सकती है मगर यह मैटर खाद्य विभाग उप जिलाधिकारी महोदय से संबंधित है इस संबंध में मैं इनके इस पत्र के आधार पर उप जिलाधिकारी महोदय को जांच कराने हेतु पत्र लिखकर भेज दूंगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ