पत्रकारों की जान माल की सुरक्षा के लिये सरकार से उठाई मांग

प्रयागराज : इंसाफ की मांग, पत्रकार शुलभ श्रीवास्तव की हत्या के विरोध में निकाला कैन्डल मार्च*: लालगोपालगंज प्रयागराज : जनपद प्रयागराज के थाना नवाबगंज के अंतर्गत स्थानीय कस्बा लालगोपालगंज में बुधवार शाम को वरिष्ठ पत्रकार नागेश त्रिपाठी के नेतृत्व में  दर्जनों पत्रकारो ने इंसाफ की माँग करते हुए पत्रकार शुलभ श्रीवास्तव की हत्या का विरोध इंसाफ दो इंसाफ दो के नारे लगाकर बैनर तले कैंन्डल मार्च पुलिस चौकी के मंदिर प्रांगड़ से निकाला गया और हनुमान मंदिर चौराहा पर कैंन्डल मार्च का समापन किया गया और पत्रकार शुलभ श्रीवास्तव की आत्मा की शांति के  लिये उन्हें


श्रद्धाजंलि अर्पित कर  2 मिनट का मौन रखा गया उसके बाद समस्त पत्रकारों ने सरकार से मांग किया कि सरकार पत्रकार शुलभ श्रीवास्तव के परिवार को सुरक्षा देते हुए उस परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी के साथ  परिवार के गुजारा करने के लिये कम से कम 50 लाख रुपये की आर्थिक मदद करे वही इस कैंन्डल मार्च में नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन प्रदीप केशरवानी ने कहा कि आये दिन हो रहे पत्रकारों की हत्या , पत्रकरो को जान से मारने की धमकी , व पत्रकार उत्पीड़न के साथ पत्रकार पर हो रहे अत्याचार  पर  सरकार दोषियों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्यवाही कर उन्हें जेल भेजने का काम करे जिससे पत्रकारों की सुरक्षा के लिये एक अच्छा सन्देश जाये और  उन्हें भरोसा दिलाया जाये की पत्रकार के साथ अगर किसी भी प्रकार की घटना घटती है तो दोषियों के खिलाफ तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस उन्हें जेल भेजने का काम करेगी और लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को मजबूत किया जा सके । क्योंकि यही लोकतंत्र के चौथा स्तंभ की वजह से आज हर घर तक ग्राउंड जीरो से हर खबर को पूरी ईमानदारी के साथ हमारे पत्रकार साथियों द्वारा दिखाया जाता है। इस कार्यक्रम में युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष जैगम फारूकी ने कहा कि पत्रकारों की जिस तरह से लगातार हमले के साथ हत्याएं की जा रही है इससे यह साबित होता है कि उत्तरप्रदेश में जब पत्रकार ही नही सुरक्षित है तो आम जनता कैसे सुरक्षित होगी पत्रकार लोकतंत्र का वह स्तम्भ है जो देश से लेकर विदेशों तक कि खबरों को सभी पत्रकार साथी जॉन जोखिम में डालकर बड़ी से बड़ी सच्चाइयो को उजागर करने का काम करते है ऐसे में अगर देश व प्रदेश का पत्रकार अगर अपने आपको सुरक्षित महसूस नही कर पा रहा है तो ये सरकार की बहुत बड़ी विफलता का संदेश दे रहा है आज अगर पत्रकार सुरक्षित नही है तो आम जनता कैसे सुरक्षित होगी यह सरकार पर एक बहुत बड़ा प्रश्न चिन्ह है इस कैंन्डल मार्च में मुख्य रूप से नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन प्रदीप केशरवानी ,चौकी इंचार्ज  श्री प्रदीप अस्थाना जी ,कांसटेबल ओमप्रकाश सिंह वरिष्ठ पत्रकार नागेश त्रिपाठी ,युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष जैगम फारूकी ,बबलू केशरवानी ,शिवमंगल केशरवानी ,वरिष्ठ समाजसेवी भाजपा गंगा पार के जिला महामंत्री श्री रमेश कुमार साहू ,पत्रकार.कृष्णकांत तिवारी  , पत्रकार द्वारा सिंह  सरोज,पत्रकार रवि पटवा ,पत्रकार अकमल अंसारी ,पत्रकार मो0 इकलाख , पत्रकार धीरज सोनी , पत्रकार,मुश्ताक अहमद, पत्रकार राम सुरेश निर्मल ,पत्रकार. अरविंद केशरवानी ,पत्रकार गौरव केशरवानी ,पत्रकार मुस्तकीम अहमद. अजीत गुप्ता पत्रकार व सभासद व दर्जनों पत्रकारों के साथ चौकी इंचार्ज अपने साथियों के साथ मौजूद रहे ।।।


ब्यूरो चीफ प्रतापगढ़ : राहुल चौधरी.........( GGS 24 News  )

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ