गेंहू की खरीदारी न होने पर किसान हुए आक्रोशित

 आजमगढ़।(सर्वेश पाण्डेय की रिपोर्ट) बिलरियागंज क्षेत्र के मधनापार राजकीय क्रय केंद्र पर गेंहू की खरीद न होने से आक्रोशित किसानों ने बुधवार की दोपहर को बरसात में भीग कर धरना-प्रदर्शन किया। 

 समाजवादी युवजन सभा के पूर्व प्रदेश कार्यकारिणीस सदस्य लालजीत क्रांतिकारी के नेतृत्व में मधनापार क्रय केंद्र पर प्रदर्शन कर रहे किसानों ने कहा कि मधनापार राजकीय क्रय केंद्र पर किसानों के गेहूं की खरीद नहीं हो रही है। उन्होंने किसानों के गेहूं की खरीद जल्द से जल्द कराने की मांग करते हुए कहा कि इससे किसानों के गेहूं


बारिश में भीग कर खराब होने से उन्हें काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। 


क्रय केंद्र पर किसानों का गेहूं लदे ट्राली करीब 10-12 दिन तक खड़ा होकर पानी में भीग रहा है। किसानों का आरोप है कि मधनापार क्रय केंद्र की प्रभारी श्वेता क्रय केंद्र छोड़कर हमेशा फरार रहती हैं। धरना प्रदर्शन करने वाले किसानों में रसूलपुर गांव निवासी हरिबंश पांडेय, सुरेंद्र सिंह, श्रीराम यादव, रामजीत यादव, गंगा सिंह, शमशेर, वीरेंद्र यादव, राज करन सिंह, विकास यादव, जगजीत सिंह, रामजतन सिंह आदि किसान मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ