महाराजगंज (आजमगढ़)। बजरंगी विश्वकर्मा की रिपोर्ट महराजगंज नगर प्रशासन बारिश के पूर्व नगर के नालों और नालियों की सफाई के भारी-भरकम दावे कर रहा था वहीं रविवार की शाम लगभग 3:30 बजे शुरू हुई बारिश ने घंटे भर में सफाई व्यवस्था की पोल खोल कर रख दिया और पानी व नाले का कचरा लोगों के घरों में घुस गया ।
समस्या से निजात का कोई उपाय लोगों की समझ में नहीं आ रहा था । घरों में नीचे रखे हुए सामान को इधर-उधर खिसकाते नगर प्रशासन को कोसते हुए नजर आ रहे थे । जबकि नगर प्रशासन बारिश के पूर्व नालों की सफाई और भारी भरकम बजट खर्च जाने का दावा करता रहा । यह स्थिति लोहिया नगर वार्ड के प्रतापपुर, महराजगंज- बिलरियागंज रोड मुख्य मार्ग, बेकारू चौक, यूनियन बैंक के सामने, विकासखंड कार्यालय के सामने तथा विष्णु नगर हरिजन बस्ती में देखने को मिला । बारिश के पूर्व नगर प्रशासन टूटी नालियों का निर्माण तो नहीं कर सका बल्कि राजेसुल्तानपुर रोड पर कूछ लोगों के घरों के सामने काफी दूर तक 5 से 6 फीट गहरा व चौड़ा गड्ढा खोद दिया गया जिससे लोगों का घरों से निकलना भी दुश्वार हो गया है । समस्या के संबंध में अधिशासी अधिकारी व अध्यक्ष से मोबाइल पर वार्ता का प्रयास किया गया तो उनका फोन रिसीव नहीं हुआ ।
0 टिप्पणियाँ