Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Breaking News

13/recent/ticker-posts

घंटेभर की बारिश में नगर पंचायत के सफाई व्यवस्था की खुली पोल

महाराजगंज (आजमगढ़)। बजरंगी विश्वकर्मा की रिपोर्ट महराजगंज नगर प्रशासन बारिश के पूर्व नगर के नालों और नालियों की सफाई के भारी-भरकम दावे कर रहा था वहीं रविवार की शाम लगभग 3:30 बजे शुरू हुई बारिश ने घंटे भर में सफाई व्यवस्था की पोल खोल कर रख दिया और पानी व नाले का कचरा लोगों के घरों में घुस गया ।

   



समस्या से निजात का कोई उपाय लोगों की समझ में नहीं आ रहा था । घरों में नीचे रखे हुए सामान को इधर-उधर खिसकाते नगर प्रशासन को कोसते हुए नजर आ रहे थे । जबकि नगर  प्रशासन बारिश के पूर्व नालों की सफाई और भारी भरकम बजट खर्च जाने का दावा करता रहा । यह स्थिति लोहिया नगर वार्ड के प्रतापपुर, महराजगंज- बिलरियागंज रोड मुख्य मार्ग, बेकारू चौक, यूनियन बैंक के सामने, विकासखंड कार्यालय के सामने तथा विष्णु नगर हरिजन बस्ती में देखने को मिला । बारिश के पूर्व नगर प्रशासन टूटी नालियों का निर्माण तो नहीं कर सका बल्कि राजेसुल्तानपुर रोड पर कूछ लोगों के घरों के सामने काफी दूर तक 5 से 6 फीट गहरा व चौड़ा गड्ढा खोद दिया गया जिससे लोगों का घरों से निकलना भी दुश्वार हो गया है । समस्या के संबंध में अधिशासी अधिकारी व अध्यक्ष से मोबाइल पर वार्ता का प्रयास किया गया तो उनका फोन रिसीव नहीं हुआ ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ