Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Breaking News

13/recent/ticker-posts

असामयिक मृत्यु से परिवार में छाया मातम

 आजमगढ़। पृथ्वीराज सिंह की रिपोर्ट।दीदारगंज के पल्थी  गांव निवासी हीरा लाल यादव (65 वर्ष) की लम्बी बीमारी के चलते सोमवार को देर रात्रि मृत्यु हो गयी। मृतक हीरालाल के शव का दाहसंस्कार मंगलवार को  क्षेत्र के दुर्वाषा धाम  में किया गया।मुखाग्नि  उनके बड़े लड़के राकेश कुमार यादव ने दिया। मृतक हीरालाल के पास तीन लड़के थे। बड़े राकेश जो कोलकाता में इंजीनियर हैं, दूसरे नबर के बेटे अभिषेक यादव उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग के प्रयागराज में सिपाही हैं।तथा सबसे छोटे बेटे रूपेश  जो फायर मैन के पद पर अकबरपुर में तैनात है।


  इनके असामयिक मृत्यु से तीनों पुत्रों सहित पत्नी विद्या देवी एवं भाई मिट्ठू लाल भारती का रो रो कर बुरा हाल है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ