आजमगढ़। बजरंगी विश्वकर्मा |आजमगढ़ सदर लोक सभा सीट के लिए मतदान स्थानों पर अपने निर्धारित समय से मतदान शुरू हुआ सुबह से ही मतदान स्थलों पर मतदाताओं की लंबी लंबी कतारें नजर आई | गोपालपुर विधानसभा के अखरचन्दा बूथ पर इवीएम मशीन की खराबी की शिकायत पर पहुंची टीम ने मशीन को ठीक किया और मतदान शुरू कराया |
एक तरफ जहाँ मतदाताओं में मतदान को लेकर उत्साह दिखा तो वहीँ दोपहर 11 बजे से आसमान का पारा धीरे धीरे चढ़ने लगा और गर्मी का तापमान लगभग 42 डिग्री तक चला गया|फिलहाल चुनाव को सफल बनाने के लिए शासन प्रशासन की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहीं और स्थानीय समाज सेवियों का भी लोकतंत्र के पर्व को सफल व शांतिपूर्ण कराने में भरपूर सहयोग रहा | | आजमगढ़ लोकसभा सीट पर सपा और भाजपा में सीधी टक्कर देखने को मिला जबकि कहीं कही बसपा भी लड़ाई में रही इसलिए कुछ बूथों पर चुनाव त्रिकोणी रहा | इस लिए कुछ कहना संभव नहीं कि आजमगढ़ से किसके सिर पर ताज होगा |
आजमगढ़ लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी दिनेशलाल यादव व सपा से प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव के बीच बयानों का बाजार भी गर्म रहा | सुरक्षा का आलम यह रहा कि मण्डलायुक्त मनीष चौहान व आईजी अखिलेश कुमार ने जनपद के 68-लालगंज एवं 69-आजमगढ़ लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान के दौरान भ्रमणशील रहकर विभिन्न मतदान केन्द्रों पर मतदान प्रक्रिया और शांति व्यवस्था का जायजा लिया | निरीक्षण के दौरान मण्डलायुक्त ने मतदान केन्द्रों पर पेयजल व्यवस्था, विकलांग एवं वृद्ध मतदाताओं के लिए मुहैया कराई गयी सुविधाओं आदि को भी देखा | उन्होंने पोलिंग एजेण्टों को निर्धारित स्थल पर ही बैठने का निर्देश दिया |इसके साथ ही उन्होंने पीठासीन अधिकारियों को भी निर्देश दिया कि मतदान प्रक्रिया में तेजी के साथ निष्पक्षता और पारदर्शिता को बनाये रखना सुनिश्चित किया करें |
भ्रमण के दौरान आईजी अखिलेश कुमार ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मिकों निर्देशित किया कि सतर्क नजर रखे और किसी भी दशा में अव्यवस्था नहीं होनी चाहिए | उन्होंने नगरीय क्षेत्र के अन्तर्गत रेलवे स्टेशन के पास मतदान केन्द्र कम्पोजिट विद्यालय पर एक गैर जनपद से तैनात पुलिसकर्मी की मुस्तैदी में कमी मिलने पर फटकार लगाते हुए ड्यूटी अनुशासित ढंग से पूरी सतर्कता के साथ किए जाने हेतु निर्देशित किया | सूचना कार्यालय आजमगढ़ से मिली जानकारी के अनुसार 5 बजे तक लालगंज लोकसभा सीट के लिए 52.81 प्रतिशत और आजमगढ़ सदर के लिए 54.23 प्रतिशत मतदान रहा |
0 टिप्पणियाँ