Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Breaking News

13/recent/ticker-posts

मृतक पशु को किया गया दफन

 


अहरौला आजमगढ़ । सन्तोष चौबे की रिपोर्ट।ग्राम पंचायत अहरौला और मतलुबपुर के बॉर्डर पर श्याम प्रीत सोनकर के घर के बगल सब्जी मंडी के पास रामलीला दशमी मैदान में तीन दिन पहले एक छुटटा पशु की मौत हो गई 2 दिन बीत जाने के बाद सोमवार को पूरी तरह से माहौल दुर्गंध युक्त हो गया इसके बाद बगल में ही रामप्रीत सोनकर के घर शादी समारोह के कार्यक्रम की तैयारी चल रही थी और रामायण का पाठ चल रहा था जिसकी शिकायत उन्होंने तुरंत ग्राम प्रधान मतलुबपुर से की जिसको ग्राम प्रधान ने अनदेखी कर दिया इसके बाद इसकी




शिकायत श्याम प्रीत सोनकर ने खंड विकास अधिकारी अहरौला सन्तोष कुमार यादव और एडियो पंचायत संजय श्रीवास्तव से शिकायत की मामले को संज्ञान में लेते हुए तुरंत एडियो पंचायत ने पंचायत अधिकारी दिनेश यादव को आदेश करते हुए कहा कि 2 घंटे के अंदर मृतक पशु का निस्तारण किया जाए इसके बाद ग्राम पंचायत अधिकारी द्वारा ग्राम प्रधान अहरौला कल्पना चौरसिया के सहयोग से रात 8:00 बजे जेसीबी से मृतक पशु का गड्ढा खोदकर और नमक डालकर निस्तारण किया गया तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ