महाराजगंज आजमगढ़(बजरंगी विश्वकर्मा की रिपोर्ट)।गोपालपुर विधानसभा से आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रत्याशी एवं समाजसेवी इंजीनियर सुनील यादव द्वारा जनपद के आर्थिक एवं सामाजिक विकास के लिए औद्योगिक स्थापना हेतु किए जा रहे प्रयास की कड़ी में शनिवार को राज्यसभा सांसद संजय सिंह से मिलकर उन्हें अपने विचारों से अवगत कराया तथा पूर्व में देश के प्रमुख उद्योगपतियों व प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव को दिए गए पत्रों की प्रति प्रस्तुत किया जिस पर सांसद ने उनकी परिकल्पनाओं पर सहमत व्यक्त करते हुए प्रसंशा किया और स्वयं टाटा एवं महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन को पत्र लिखकर सुनील यादव के प्रस्ताव पर गम्भीरता पूर्वक विचार करने का निवेदन किया ।
श्री यादव एक मध्यमवर्गीय परिवार में चुनौतियों का सामना करते हुए अपनी मेहनत के दम पर एक सशक्त अभियंता के रूप में अपने को स्थापित किया है तथा औद्योगिक क्षेत्र में अच्छा मुकाम हासिल किया । ऊंचाइयों पर पहुंचने के बाद भी उनका लगाव हमेशा क्षेत्र के लोगों से बना हुआ है । क्षेत्र के आर्थिक एवं सामाजिक विकास हेतु हर स्तर से तत्पर रहते हैं । खासतौर से युवाओं को शिक्षा व रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में बराबर प्रयत्नशील रहते हैं ।
0 टिप्पणियाँ