अहरौला थाना क्षेत्र माहुल शिवाजी चौक का मामला
माहुल आजमगढ़ (पिंटू यादव): अहरौला थाना क्षेत्र के नगर पंचायत माहुल के शिवाजी मेन चौक स्थित पान की गुमटी का दरवाजा तोड़कर चोर नकदी सहित हजारों का समान उठा ले गए। एक हप्ते में दूसरी घटना से व्यापारियों में दहशत का माहौल बना हुआ है। पीड़ित ने थाना में तहरीर दी है।
जनार्दन चौरसिया पुत्र लालजी चौरसिया निवासी वार्ड नम्बर 6 बीर अब्दुल हमीद नगर की शिवाजी मेन चौक पर गुमटी में पान की दुकान है। बीती रात लगभग 10 बजे जनार्दन चौरसिया दुकान बंद कर घर चले गए। इस बीच गुमटी के बगल दरवाजे को चारों द्वारा लोहे की रॉड से तोड़ दिया गया। चोर दुकान में रखा हुआ 350 डिब्बी सिगरेट, 50 पैकेट पान मसाला, 1500 रुपया नकदी सहित दुकान में रखा हुआ सामना उठा ले गए। पीड़ित ने जब बुधवार की
सुबह 5 बजे दुकान खोलने आया तो देखा कि दरवाजा टूटा हुआ है। अंदर समान बिखरा हुआ है। पीड़ित ने अहरौला थाने में लिखित तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। इसके पहले भी सुनील मोबाइल सेंटर की दुकान के सामने वाहन में लाद कर रखे गई 30 पेटी शीतल पेय की चोरी हुई थी। पुलिस अभी उसका खुलाशा नही कर पाई और दूसरी चोरी की घटना हो गई । दस दिन के अंदर हुई दो घटनाओं से व्यापारियों में रोष के साथ ही दहशत व्याप्त है।सबसे बड़ी खास बात यह है कि जिस स्थान पर यह पान की गुमटी है वहा कागजों में 24 घंटे पुलिस तैनात रहती है और वही पर सीसीटीवी कैमरे भी नगर पंचायत द्वारा लगाए गए है।भाजपा नेता सुजीत जायसवाल आंसू ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि शीतल पेय के चोरी की घटना का सीसीटीवी फुटेज मिलने के बाद भी पुलिस कोई कार्यवाही नहीं की जिसके कारण यह दूसरी चोरी हो गई।
0 टिप्पणियाँ