Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Breaking News

13/recent/ticker-posts

चंद पैसो के लालच दुसरे की जिंदगी को क्यो बर्बाद करने पर तुले हुए हैं आप-ईओ

 






बिलरियागंज/आजमगढ़ । कुसुमलता पाण्डेय की रिपोर्ट।स्थानीय नगर पालिका परिषद बिलरियागंज के इओ प्रदीप कुमार शुक्ला ने कस्बे के दुकानदारों को समझाते बुझाते हुए बताया कि चंद पैसो के लालच दुसरे की जिंदगी को क्यो बर्बाद करने पर तुले हुए हैं अगर आप सभी दुकानदार कैरी बैग का प्रयोग करते तो ग्राहक या अपना थैला लेकर आता या कैरी बैग में समान उनको बल्कि आप सभी दुकानदार आप लोग पैसे कमाने के लिए सुबह से शाम तक मेहनत करते हो सोचो सभी के दुकान पर कैरी बैग होगा तो किसी भी दुकानदार पर फाईन नहीं वसुली जाती वहीं इओ ने नगरपालिका के कर्मचारी जयप्रकाश सोनकर को एक टीम लेकर प्लास्टिक पर रोक लगाने और जिसके पास मिलने पर अपने सभी कर्मचारियों का टीम बनाकर सभी को कैरी बैग अपनाने के लिए उत्साहित करे यह कार्य दुकानदारों को एलाउंस करे यह कार्य तीन चार दिन चलाओ फिर टोली बनाकर कर फिर दुकानों को चेक करो और उसके बाद दुकानदार नहीं मानता गरीबो



को छोड़कर बड़े दुकानों पर छापा मारकर ज्यादा फाईन लगायें ताकि उनको महसूस हो कि हमने गलत किया और उसके एवज में मैंने फाईन भरा वहीं खास बाजार में स्थित राशिद किराना की दुकान पर प्लास्टिक पकड़ा गया जिसमें एक हजार रूपए की रसीद काट दिया  गया और दुकानदार राशिद ने एक हजार रूपए दे भी दिया वहीं कुछ दुकानदारों पर छापा मारकर समझाते हुए इओ प्रदीप कुमार शुक्ला की नजर राशिद के दुकान पर पड़ी तो इओ ने तुरंत उक्त पैसा देने के लिए आदेशित करते हुए कहा कि यह वृद्ध है इनको बताओ समझाओं प्लास्टिक के बजाय कैरी बैग ले उसमें ग्राहक को सामान दे लेकिन वसुले गये रुपए को इओ प्रदीप कुमार शुक्ला उक्त राशिद किराना दुकान पर पहुंचे और इओ ने अपने पास से एक हजार रूपए रिटर्न दिया जिसकी चर्चा बाजार में जोरो पर है इओ ने कहा कि किसी भी दुकानदार को कोई असुविधा ना हो जिस किसी की समस्याएं हो हमें बताएं तुरंत निदान करने वाला होगा तुरंत होगा या कुछ समय लेकर होगा लेकिन समस्या का निदान अवश्य होगा अतः हमें अवगत करायें य। नव निर्मित नगर पालिका परिषद बिलरियागंज है सभी जरूरतों को लाने और लोगों तक पहुंचाने में समय लगेगा लेकिन हर सुविधा सभी को उपलब्ध होगा

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ