भेड़िया ग्राम सभा का दशहरा मेला आज

 


अंबारी आजमगढ़|रविंद्र कुमार यादव की रिपोर्ट। दशहरा मेला के दौर में उत्साह से भरी उमंग,जलेबी की मनमोहनी खुशबू की मिठास से हर कोई परिचित है यह खुशबू और उमंग में चार चांद तब लग जाता है जब, मेले की बात आ जाए , मन में गज़ब का उत्साह देखने को मिलता है।अगर आपको यह भी पता चल जाए कि दशहरे मेले का आखिरी मेला किस गांव का होता है तो जरूर उत्सुकता बढ़ेगी...और उस मेले में गर्मा गर्म जलेबी खाने और खरीदारी करने पहुचेंगे। क्योंकि यह मेला फिर पूरे बारह महीने बाद देखने को मिलने वाला है।

जी हां, बतादेंकि, आजमगढ़ के क्षेत्र का आखिरी दशहरा मेला आज, यानी  सोमवार (04/12/23) को फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के भेड़िया ग्रामसभा के संकट मोचन मंदिर (कुंवर नदी पुल के समीप)


एक दिवसीय ऐतिहासिक मेला लगता है। जिसमें आस पास के कई दर्जन गांवों के लोगों सहित छोटे बड़े दुकानदार भाई के अलावा अंबरी और दीदारगंज पुलिस के जवान भी मुस्तैदी से नज़र आते हैं। यह मेला एक जबरदस्त बड़ा मेला होता है। 







एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ