Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Breaking News

13/recent/ticker-posts

बड़े धूम धाम से सम्पन्न हुआ भेड़िया का मेला, जलेबी, खिलौने, झूला,चाट, बर्गर पर टूटी रही भीड़, जमकर हुई खरीदारी

 


अंबारी/आजमगढ़। रविन्द्र यादव की रिपोर्ट। स्थानीय क्षेत्र के अन्तिम मेले में चाका चौध कर देने वाली भीड़ ने खूब किया खरीदारी ।बतादें कि, फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के भेड़िया ग्रामसभा में जबरदस्त दशहरा मेला लगा, चोटहिया जलेबी और कुरकुरी चिनिहयिया जलेबी की रिकार्ड तोड बिक्री और खिलौना, झूला चाट पर खरीदारों ने जमकर खरीदारी किया। बच्चों ने झूलो, महिलाओं ने श्रृंगार और चाट, बर्गर ,समोसा,पर पुरुषों ने फास्ट फूड, फ्रूट जूस का मज़ा लेते नजर आए , मेले में खरीददारों की कतार लगा रही , यह मेला शाम सवा 6 बजे तक चला । इस मेले में आस पास के कई दर्जन गांवो के लोगों का जमावड़ा रहा।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ