देवलास । सर्वेश पाण्डेय की रिपोर्ट|मुहम्मदाबाद गोहना ब्लॉक क्षेत्र के सुप्रसिद्ध ऐतिहासिक देवलास मेले का उद्घाटन शनिवार को जिला पंचायत अध्यक्ष मनोज राय ने फीता काटकर किया और उद्घाटन करने के बाद उन्होंने मंदिर में जाकर देवल बाबा के पास माथा टेक आशीर्वाद लिया। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष मनोज राय ने कहा कि ऐतिहासिक मेले की पहचान विद्यमान सूर्य मंदिर के पास स्थित तालाब (देवताल) और हर वर्ष छठ के अवसर पर यहॉं लगने वाला मेला, जो देवलास मेला के नाम से प्रसिद्ध है, इस स्थान की प्रमुख पहचान है देवल बाबा का मंदिर के नाम से विख्यात देवकली देवलास स्थित इस सूर्य मंदिर पर सूर्योपासना का यह महापर्व अत्यंत आदर, श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जाता है मेले में आस-पास के जिलों के अलावा प्रदेश के अन्य सुदूर जिलों से भी दुकानें लगाने वाले जैसे झूले , सर्कस व थियेटर खजुली आदि दुकानदार आते हैं तथा विभिन्न हैं यह मेला एक सप्ताह तक चलता हैं और तालाब में स्नान कर देवल बाबा का दर्शन करते हैं उन्होंने लोगों से अपील किया है कि मेले को सही ढंग से संपन्न करने के लिए सब का सहयोग होना है । इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य जय भीम कुमार राम दरस यादव अमरनाथ चौहान संतोष सिंह विजय शंकर पांडे अजय जायसवाल सुखदेव राजभर मनीष मिश्रा दुर्गेश पांडे आदि क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ