मुजफ्फरनगर। सर्वेश पाण्डेय की रिपोर्ट|शहर कोतवाली क्षेत्र में साइकिल चला रहे छह वर्षीय बालक की साइकिल रेत से लदी ट्रैक्टर-ट्राॅली से टकरा गई।इस हादसे में बालक गंभीर रूप से घायल हो गया। ट्रैक्टर-ट्राॅली का चालक ही घायल बालक को उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचा, जहां डाॅक्टरों ने बालक को मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम न कराते हुए कार्रवाई कराने से इंकार कर दिया।
शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला
शाहबुद्दीनपुर रोड पर रहने वाले दीपक का छह वर्षीय आरव मोहल्ले में ही अपने घर के बाहर साइकिल चला रह था। इसी दौरान रेत से लदी ट्रैक्टर-ट्राॅली उधर से गुजर रही थी, तभी साइकिल चलाते हुए बालक का संतुलन बिगड़ गया और ट्राॅली से बालक का सिर टकरा गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। यह देखकर आसपास के लोग एकत्र हो गए।
चालक भी ट्रैक्टर-ट्राॅली रोक कर खड़ा हो गया और वह घायल बालक को अन्य लोगों की मदद से उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचा। वहां डाॅक्टरों ने बालक को देखकर मृत घोषित कर दिया। इसके बाद
परिजन शव को अपने साथ घर ले गए। सूचना पर क्षेत्रीय पुलिस चौकी टीम परिजनों से मिली थी, लेकिन परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। परिजनों ने इस बारे में पुलिस को लिख कर भी दिया है। सीओ सिटी राम आशीष यादव ने बताया कि परिजनों ने किसी भी कार्रवाई से इंकार कर दिया है।
0 टिप्पणियाँ