Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Breaking News

13/recent/ticker-posts

एक ही फंदे से लटके मिले प्रेमी युगल के शव आशिक का हो चुका है विवाह प्रेमिका है नाबालिग जांच शुरू


उन्नाव|सर्वेश पाण्डेय की रिपोर्ट|जिले में फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र में विवाहित प्रेमी व अविवाहित नाबालिग प्रेमिका के शव पेड़ पर दुपट्टे के फंदे से लटके मिले। किसानों ने गांव से करीब तीन किलोमीटर दूर दो खेतों के बीच में शव लटकते देखे, तो परिजनों को सूचना दी।मौके पर एसओ पहुंचे और उच्चाधिकारियों को सूचना दी।

एएसपी और सीओ ने जांच कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे हैं। थाना क्षेत्र के गांव चौगवां निवासी मनोहर निषाद के बेटे विकास (22) का पड़ोस में रहने वाली नाबालिग किशोरी राजेंद्र निषाद की बेटी उर्मिला (17) से काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। लेकिन परिजनों को इसकी जानकारी नहीं थी।


विकास की दो साल पहले सुनीता से शादी हो गई थी और वह मौजूदा समय में आठ महीने की गर्भवती भी है। विकास मजदूरी करने के साथ गांव की खेती में हाथ बंटाता था। चार दिन पहले वह कानपुर जाने की बात कहकर घर से निकला था। फिर वह घर नहीं लौटा। सोमवार रात उसने प्रेमिका उर्मिला से फोन पर बात की।


उर्मिला परिजनों को बिना बताए घर से निकल गई

रात करीब 11:30 बजे उर्मिला परिजनों को बिना बताए घर से निकल गई। विकास भी कानपुर से सीधे गांव पहुंचा, लेकिन अपने घर नहीं गया। रात में ही दोनों घर से करीब तीन किलोमीटर दूर गांव के ही बहादुर और बलीराम के खेत की मेड़ पर खड़े बकैना के पेड़ पर एक दुपट्टे से फंदे पर लटक गए।



परिजनों में मचा कोहराम

मंगलवार सुबह खेत गए किसानों की सूचना पर दोनों के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे, तो कोहराम मच गया। प्रेमी युगल के आत्महत्या करने की सूचना पर अपराध निरीक्षक जयप्रकाश यादव फोर्स के साथ पहुंचे और परिजनों से घटना की जानकारी ली। इसके बाद एएसपी शशिशेखर और सीओ ऋषिकांत शुक्ला भी पहुंचे।


शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे

पुलिस टीम और फोरेंसिक ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं। परिजनों ने दोनों के प्रेम प्रसंग का एक सप्ताह पहले ही जानकारी होने की बात बताई। मृतका उर्मिला के छोटे भाई श्यामजी ने पुलिस को बताया कि एक सप्ताह पहले पता चलने पर परिजनों ने बहन को डांटा था। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे हैं।



पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद होगी अग्रिम कार्रवाई

सीओ ऋषिकांत शुक्ला ने बताया कि अभी तो मामला प्रेम प्रसंग का है। दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। उसके बाद ही आगे की कार्रवाई होगी। दोनों के प्रेम प्रसंग की परिजनों को जानकारी पहले से थी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ