प्रभु श्री राम का पूजन कर शुरू हुआ रामलीला का मंचन


सुल्तानपुर : सूर्य प्रकाश तिवारी की रिपोर्ट|कादीपुर तहसील के अखण्ड विकास खण्ड के उनुरखा,महमदपुर में बाबा बलदेव दास रामलीला समिति उनुरखा, महमदपुर का प्रभु श्री राम चंद्र की पूजन कर बुधवार को शुरू हुआ रामलीला मंचन प्रथम दिन रामलीला में नारद मुनि व भगवान विष्णु और भगवान शंकर के अभिनय ने मोह लिया दर्शकों का मन तो बूढ़े अंधे

माता पिता के इकलौते पुत्र श्रवण कुमार और अयोध्या पति राजा दशरथ के अभिनय पर दर्शकों ने खूब ताली बजाई और सराहना की भगवान विष्णु का अभिनय अभिषेक पांडेय,भगवान शंकर का अभिनय संतोष तिवारी(बबलू तिवारी),नारद मुनि का अभिनय उदय भान शर्मा,राजा दशरथ का अभिनय रामफेर तिवारी,श्रवण कुमार का अभिनय रत्नेश शर्मा ने किया इस मौके पर आयोजक प्रहलाद तिवारी ने सभी कलाकारों को प्रोत्साहित किया और दर्शकों का धन्यवाद किया। इस मौके पर कृषि विशेषज्ञ व जय ज्ञान एग्री जंक्शन फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड (FPO) जय ज्ञान नगर उनुरखा के डायरेक्टर ज्ञानचन्द्र तिवारी ने कहा कि अभिनय कर्ता के बहुत ही सुन्दर प्रस्तुति किया है इससे क्षेत्र के बच्चों में सकारात्मक सोच व मंचन करने की प्रतिभा बढ़ती है उन्होंने समिति के सभी सदस्यों को आयोजन के प्रथम दिन ही दर्शकों का मन मोहने पर बधाई दी और कहा कि अगले दिन से और भी अधिक जनसंख्या आएगी।

इस मौके पर समिति के सभी सदस्य व दर्शकों की भारी भीड़ रही।

द्वितीय दिन बृहस्पतिवार को नहीं होगा रामलीला मंचन

बृहस्पतिवार सुबह उनुरखा के पूर्व ग्राम प्रधान रमा आसरे तिवारी का लंबी बीमारी से निधन होने से द्वितीय दिन नही होगा रामलीला मंचन।बाबा बलदेव दास रामलीला समिति उनुरखा,महमदपुर के अध्यक्ष राज बहादुर यादव ने कहा कि उनुरखा के पूर्व प्रधान राम आसरे तिवारी गांव के लिए आदर्श थे उन्होंने अपने कार्यों से अपनी अलग पहचान बनाई थी उनके अचानक निधन से रामलीला समिति व ग्राम सभा में शोक है।


उन्होंने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उनको श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए द्वितीय दिन रामलीला मंचन नहीं होगा यह उनके लिए समिति व ग्राम सभा की तरफ से पुण्य आत्मा को श्रद्धांजलि है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ