Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Breaking News

13/recent/ticker-posts

ग्राम प्रधान के घोटाले की चिट्ठा, सरकारी घन का गलत भुगतान

 


बिलरियागंज/ आजमगढ़ । कुसुमलता पाण्डेय की रिपोर्ट।स्थानीय नगर पालिका परिषद बिलरियागंज के वार्ड पातीं बुजुर्ग निवासी लीलावती पत्नी नेबुलाल निवासी ग्राम हारीपुर ने एक ब्यान हल्फी के तहत जिलाधिकारी को लिखित ज्ञापन दिया जिसमें बताया कि मेरे ग्राम सभा के प्रधान उर्मिला सरोज द्वारा अवैध तरीके द्वारा जुलाई 2021से 2023 तक मनरेगा व राज्य वित्त , पन्द्रहवां वित्त की धनराशि से अनेक कार्यो पर सरकारी धन का गलत भुगतान कर पैसा गबन कर लिए हैं जो घोर अनियमितता है जिसकी उच्च स्तरीय जांच कमेटी बना कर उचित कार्रवाई किया जाना अत्यंत आवश्यक है उन्होंने अपने कागजात जिलाधिकारी से 16 सुत्रीय जांच की मांग किया है जिसमें (1) ग्राम पंचायत में कोई सोखता गढढा नहीं बनवाया गया लेकिन फर्जी भुगतान कर वा लिया गया है (2) प्रधान के मानदेय से अनियमितता करके दुसरे मद में भुगतान किया गया है,(3) रामपुर मार्ग से छत्रधारी के खेत तक नाली पटिया का कोई कार्य नहीं किया गया है लेकिन भुगतान कर लिया गया है 4ग्राम पंचायत में 170 स्ट्रीट लाइट नहीं लगाई गई है लेकिन भुगतान करा लिया गया है आदि कुल सोलह सुत्रीय कार्य की लीलावती ने जिलाधिकारी कार्यालय पर ज्ञापन देकर कानूनी कार्रवाई की मांग किया है ताकि भविष्य में सरकारी धन का उपयोग कोई प्रधान न कर सके लीलावती ने बताया कि इस समय उर्मिला सरोज इस समय नगर पालिका परिषद बिलरियागंज के पातीं बुजुर्ग से सभासद है जिनके पुर्व में कार्यो की जांच होना आवश्यक है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ