जयसिंहपुर (सुलतानपुर)। राजू एसोसिएट की ओर से श्री आद्याशंकर मिश्र मेमोरियल राजू पब्लिक इंटर कॉलेज गदनपुर, धूंधूं में स्कूल के संस्थापक प्रबंधक आद्याशंकर मिश्र की 16 वीं पुण्यतिथि मनाई गई। क्षेत्र के गौशैसिंहपुर गांव निवासी आद्याशंकर मिश्र की पुण्यतिथि पर उनके द्वारा स्थापित अन्य संस्थान में भी हवन पूजन कर उनको याद किया गया। क्षेत्र के श्री आद्याशंकर मिश्र मेमोरियल राजू पब्लिक इंटर कॉलेज धूंधूं में श्री मिश्र की पुण्यतिथि पर विद्यालय परिसर में विविध कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रधानचार्य विभूति दुबे ने संस्थापक के जीवन उनके संघर्षों तथा उनके कुछ महत्वपूर्ण कार्यों को याद करते हुए लोगों से साझा किया। जेष्ठ पुत्र संस्थान के प्रबंधक नवनीत मिश्र ने उनके चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि स्व. मिश्र जी ने पत्रकारिता के क्षेत्र में रहकर समाज की सेवा करने के साथ ही पिछड़े क्षेत्रों में स्कूल और कालेजों की स्थापना कर लोगों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने का काम किया है। उनकी सोच थी कि पिछड़े लोगों को शिक्षित कर उन्हें समाज की मुख्यधारा में लाया जाए। साथ ही गांव में कुछ लोगों को रोजगार मिल सके। कॉलेज उनके संकल्पों को आगे बढ़ा रहा है। संस्था के सचिव रजनीश मिश्र ने कहा कि, पिता के दिखाए हुए रास्ते पर चकलर बेहतर करने का प्रयास अनवरत चलता रहेगा। आज हमारे राजू एसोसिएट के बैनर तले लगभग आधा दर्जन संस्थाएं चलाई जा रही हैं जहाँ प्ले ग्रुप से इंटर व डिप्लोमा तक के कोर्स चलाये जा रहे हैं। हमने पिता जी के परिकल्पना के अनुरूप कार्य करते हुए 200 लोगों को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रुप से रोजगार से जोड़ रखा है। उप प्रधानाचार्या सविता पांडेय ने कहा कि उनके संकल्प में लोगों को शिक्षा देने के साथ ही हम जैसे पढ़े-लिखे सैकड़ों बेरोजगारों को रोजगार देने का भी लक्ष्य था। दीपनारायण पाठक ने कहा कि स्व. मिश्र तकरीबन 25 वर्ष तक पत्रकारिता के क्षेत्र में रहकर समाज को नई दिशा देते रहे। कार्यक्रम में हवन पूजन के साथ ही जाप का कार्यक्रम किया गया। इस मौके पर विद्यालय की छात्रा खुशनम, वैष्णवी, अनंन्या, चंचल, मोनिका ने भजन "जाने कौन सा देश जहाँ तुम चले गए " गा कर माहौल को और गमगीन कर दिया। दिव्या संध्या आदि बच्चों ने भजन व नुक्कड़ नाटक कर श्री मिश्र के कार्यों को याद किया। इस मौके पर शिक्षिका नीतू वर्मा, अर्चना दुबे, मीनू गिरी, मंजू पाल, मनीषा यादव, वंदना पाल,कांति वर्मा, अंजलि, अमित दुबे, संत प्रसाद दुबे, हरिविशाल मिश्रा, शिवम विश्वकर्मा, नूरुद्दीन, वृजेश मौर्य, रमेश सिंह, प्रेमनारायण यादव, राम निरंजन पांडेय, हीरावती, ऋषि, देवांश मिश्र, दिव्यांश मिश्र, अद्वैत आदि लोगों ने भाग लिया। पूजन अर्चन का कार्य शास्त्री पंडित अजित दुबे ने कराया। संचालन रमाकांत दुबे ने किया।
0 टिप्पणियाँ