बैंक के वरिष्ठ प्रबंधक और सहायक प्रबंधक गिरफ्तार, कूट रचित दस्तावेज तैयार कर फर्जी तरिके से आवेदक के खाते पर लोन स्वीकृत करने का आरोप


आजमगढ़। सर्वेश पाण्डेय की रिपोर्ट|रौनापार थाने की पुलिस बुधवार को काशी गोमती बैंक के वरिष्ठ शाखा प्रबंधक और सहायक प्रबंधक को धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। इन दोनों पर फर्जी कागजात के आधार पर लोन देने का आरोप है।

पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के मुताबिक रामनवल पुत्र खदेरु उर्फ खेदू ग्राम मौजा देवारा गरीब दूबे थाना रौनापार के प्रार्थना पत्र अन्तर्गत धारा 156 (3) सीआरपीसी के मा


न्यायालय के आदेशानुसार थाना थाने में केस दर्ज की गयी। जिसमें 1.काशी गोतमी संयुक्त ग्रामीण बैंक रौनापार प्रबन्धक , 2. फिल्ड अफसर नाम , 3. एक व्यक्ति अज्ञात , 4.दो व्यक्ति गवाहान नाम पता अज्ञात के विरुद्ध सात मार्च 2023 को मुकदमा दर्ज किया गया। जिसमें विवेचना के क्रम में काशी गोमती संयुक्त ग्रामीण बैंक रौनापार के 1. सहायक प्रबन्धक जय प्रकाश सिंह पुत्र बृजराज सिंह निवासी ग्राम करखिया

रुस्तम सराय थाना रौनापार, 2. वरिष्ठ प्रबन्धक श्याम नरायन राम पुत्र स्व. बद्दरीराम निवासी ग्राम कोल पाण्डेय रामयन मार्केट थाना कोतवाली एवं मूल पता ग्राम भौर्रा मकबूलपूर थाना कन्धरापुर का नाम प्रकाश मे आया।

गिरफ्तारी का विवरणः

एसपी के मुताबिक बुधवार को मुखबीर की सूचना पर करमैनी पेट्रोल पम्प के पास से अभियुक्तगण


1.जय प्रकाश सिंह पुत्र बृजराज सिंह निवासी ग्राम करखिया रुस्तम सराय थाना रौनापार और 2.श्याम नरायन राम पुत्र स्व. बद्दरीराम निवासी ग्राम कोल पाण्डेय रामयन मार्केट थाना कोतवाली को समय करीब 11.40 बजे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार दोनों आरोपियों को पुलिस ने अदालत में पेश किया। अदालत के निर्देश पर दोनों आरोपियों को जेल भेजवा दिया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ