एमपी:(सर्वेश पाण्डेय की रिपोर्ट)।भीषण कार हादसे में चार लोगों की मौत, मध्यप्रदेश से छांठ भरने पुष्कर जा रहा था परिवार भीषण कार हादसे में चार लोगों की मौत, मध्यप्रदेश से छांठ भरने पुष्कर जा रहा था परिवार
बूंदी के हिंडोली में भीषण कार हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. चार लोगों की
हालत गंभीर है. हादसा एनएच 52 पर सिगड़ी मोड़ के पास हुआ. हिंडोली में बीती रात एक तेज रफ्तार कार खड़े ट्रक में जा घुसी. हादसा इतना जबरदस्त था कि कार में सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक कार में सवार सभी लोग मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं. कार में सवार सभी लोग पुष्कर की ओर जा रहे थे। हादसा एनएच 52 पर सिगड़ी मोड़ के पास हुआ. ट्रक ड्राइवर को वहां खड़ा ट्रक नजर नहीं आया और कार
तेज रफ्तार से ट्रक में जा घुसी. हादसा इतना दर्दनाक था कि कार में सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को अस्पताल भेजा गया है. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी.
पुलिस के अनुसार घायलों को बूंदी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कार में सवार सभी लोग मध्य प्रदेश के आगर जिले के रहने वाले गुर्जर समुदाय के बताए जा रहे हैं। सभी दिवाली मनाने के लिए पुष्कर जा रहे थे।
0 टिप्पणियाँ