Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Breaking News

13/recent/ticker-posts

कजरिया शो रूम का हुआ भव्य उद्घाटन....

• एम एल सी शैलेन्द्र प्रताप सिंह व  लम्भुआ विधायक सीता राम वर्मा ने शो रूम का फीता  काट कर व पूजा अर्चन कर की शुरुआत ।

कादीपुर सुल्तानपुर । सूर्य प्रकाश तिवारी की रिपोर्ट|नगर पंचायत के पटेल नगर में मौजूद  विद्या मंदिर रोड पर शुक्रवार को पंकज सिंह  के कजरिया शोरूम का उद्घाटन भव्य तरीके से संपन्न हुआ। 

आप  सभी को अब टाइल्स हेतु कही  दूर जाने की जरूरत नही , आप  सबको अपने ही  नगर मे मकान दुकान बनाने के लिए बेहतर गुणवत्ता व उचित मूल्य पर यह सुबिधा नगर मे ही  उपलब्ध हो गयी यह बाते एम एल सी शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने उद्द्घाटन अवसर पर उपस्थित लोगों  से कही । शो रूम के प्रोप्राइटर पंकज सिंह ने अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया ।


मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में एमएलसी सुल्तानपुर अमेठी शैलेंद्र प्रताप सिंह एवं लंभुआ के विधायक सीताराम वर्मा ,

 रामगंज चेयरमैन राकेश सिंह,पूर्व ब्लॉक प्रमुख प्रदीप सिंह गप्पू,पूर्व चेयरमैन प्रभुराज सिंह, प्रधान संघ अध्यक्ष सर्वेश त्रिपाठी संदीप,क्षेत्रीय उपाध्यक्ष मोहित सिंह , उमेन्द्र् सिह् , सिंटू  सिह्   सहित सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे।।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ