PET-2023 परीक्षा में दूसरे अभ्यर्थी के स्थान पर परीक्षा देने वाला अभियुक्त गिरफ्तार, शिबली कालेज के केन्द्राध्यक्ष की शिकायत पर पुलिस ने की कार्रवाई

 


आजमगढ़। सर्वेश पाण्डेय की रिपोर्ट|थाना कोतवाली पुलिस ने पीईटी परीक्षा में दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहे अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने अभियुक्त के पास से फर्जी आधार कार्ड बरामद किया है।

आज 29 अक्टूबर को शिब्ली नेशनल इन्टर कालेज आजमगढ़ के केन्द्राध्यक्ष जैद नूरूल्लाह पुत्र स्व0 अब्दुल अली निवासी ग्राम बड़हरिया थाना निजामाबाद व उ0नि0 मेहरे आलम ने शहर कोतवाली में प्रार्थना पत्र दिया गया कि शिब्ली नेशनल इण्टर कालेज आजमगढ़ में पीईटी


परीक्षा-2023 में विकास यादव पुत्र अवधेश यादव के स्थान पर अन्य व्यक्ति मुकेश कुमार पुत्र चुनचुन शाह ग्राम सोनवर्सा पो0 थाना सिंधवलिया जिला गोपालगंज बिहार परीक्षा देते हुए पकड़ा गया। जिसके पास से फर्जी आधार कार्ड बरामद हुआ। केन्द्रध्यक्ष जैद नूरुल्लाह द्वारा अभियुक्त मुकेश कुमार को थाना स्थानीय पर सुपुर्द किया गया। जिसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी गयी।

शिब्ली नेशनल इन्टर कालेज आजमगढ़ के केन्द्राध्यक्ष जैद नूरूल्लाह पुत्र स्व0 अब्दुल अली निवासी ग्राम बड़हरिया थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ़ मय हमराह उ0नि0 मेहरे आलम द्वारा पीईटी परीक्षा-2023 के दौरान पकडे अभियुक्त मुकेश कुमार पुत्र चुनचुन शाह ग्राम सोनवर्सा पो0 थाना सिंधवलिया जिला गोपालगंज बिहार को थाना कोतवाली में 15.10 बजे सुपुर्द किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ