Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Breaking News

13/recent/ticker-posts

अहरौला पुलिस ने फरार चल रहे लूट के आरोपी को मुठभेड़ में एनकाउंटर कर पकड़ा


अहरौला|संतोष चौबे की रिपोर्ट|आज दिन सोमवार की सुबह 6:30 बजे अहरौला पुलिस को   मुखबिर से सूचना मिली कि अहरौला थाना क्षेत्र के बहेरा चगौना में 24 अगस्त 2023 को बाइक के फाइनेंसर के एजेंट से लूट का आरोपी राहुल यादव पुत्र उदयभान यादव निवासी करमुल्लापुर थाना जैयपुर जो फरार चल रहा था पुलिस काफी दिनों से उसकी खोज कर रही थी आज दिन सोमवार की सुबह 6:30 बजे वह पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के खादा रामपुर गांव के पास कहीं भागने की फिराक में खड़ा है फिर

क्या था अहरौला थाना अध्यक्ष सुनील कुमार दुबे और तहबरपुर थाना अध्यक्ष मधुपनीका अपने हमराहियों के साथ उसकी पकड़ के लिए निकल पड़े और जब पुलिस ने घेराबंदी किया तो आरोपी राहुल यादव पुलिस के ऊपर लगातार तीन फायरिंग कर दिया इसके बाद जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने ताबड़तोड़ कई फायरिंग करते हुए जिसमें राहुल यादव के पैर में गोली लगी और

वह घायल होकर गिर गया इसके बाद पुलिस ने मौका पाकर उसे धर दबोचा जिसके पास से पुलिस ने एक जिंदा कारतूस तीन खोखा और 2200 रुपए नगर और एक तमंचा बरामद किया है मुठभेड़ में घायल राहुल यादव को पुलिस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अहरौला लाई इसके बाद डॉक्टरों ने इसे जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ