Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Breaking News

13/recent/ticker-posts

बिलरियागंज में मां दुर्गे की प्रतिमा बनी आकर्षण का केंद्र

 


बिलरियागंज।आजमगढ़|कुसुमलता पाण्डेय की रिपोर्ट।बिलरियागंज नगर पालिका के अंतर्गत आज भव्य मेला लगा जिसमें मां दुर्गा की प्रतिमा आकर्षण का केंद्र बनी रही मां दुर्गे की दर्शन के लिए माता बहनों भक्तजनों का तांता लगा रहा  वहीं थानाध्यक्ष बसंत लाल के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन भी सक्रिय नजर आ रहा है पुलिस प्रशासन अपनी ड्यूटी ईमानदारी और साहस के साथ कर रही है कहीं पर अप्रिय घटना न घट सके इसको देखते हुए  इसी दौरान झांकियां भी निकल गई और असत्य पर सत्य की

विजय के लिए राम लक्ष्मण रावण की लड़ाई हुई और इसके बाद रावण दहन भी किया गया पूरे मेले में चाट समोसा जिलेबिया मिठाई से सजी नजर आ रही थी यह अभी एक आकर्षक बना हुआ है इसी संदर्भ में यंग स्टार क्लब बजरंग दल शिव शक्ति समिति बाल धर्म रक्षक आदि लोगों तरफ से मां दुर्गे की प्रतिमा स्थापित किया गया था जो हर दिलों के धड़कन बनी हुई है।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ