Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Breaking News

13/recent/ticker-posts

चोरी की घटना को अंजाम देने वाले वांछित अभियुक्त के घर 82 की नोटिस चस्पा

 अतरौलिया(मोहम्मद शमीम की रिपोर्ट)। चोरी की घटना को अंजाम देने वाले वांछित अभियुक्त के घर 82 की नोटिस चस्पा। बता दे कि आजमगढ़ जिले के अतरौलिया थाने


की पुलिस द्वारा फरार चल रहे वांछित अभियुक्त के घर धारा 82 सीआरपीसी के तहत नोटिस चस्पा किया गया। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के निर्देश पर अपराध व अपराधियों के खिलाफ लगाम लगाने की कयावाद तेज कर दी गई है। इसी कड़ी में अतरौलिया थाने

की पुलिस ने अभियुक्त गण (1) नसरुद्दीन उर्फ मियां फतेह पुत्र स्व0 नन्हे।( 2) निसार पुत्र स्व0 नसीर निवासी ग्राम नगरिया कला उर्फ पंखा खेड़ा थाना फतेहगंज पूर्वी जनपद बरेली।( 3)हजरत उर्फ सीडी पुत्र इस्लाम मूल निवासी बथुआ टाण्डा थाना सिंगाही जनपद लखीमपुर खीरी हाल पता ग्राम नगरिया कला उर्फ पंखा खेड़ा थाना फतेहगंज पूर्वी जनपद बरेली में अतरौलिया थाने के उपनिरीक्षक हीरेन्द्र सिंह व स्थानीय पुलिस के सहयोग से

मु0अ0संख्या50/23,51/23,52/23,77/23 व78/23 धारा 380 /457/411 के तहत अभियुक्त के घर न्यायालय के आदेश पर कार्यवाही कर धारा 82 की नोटिस चस्पा कर मुनादी करा दी गयी। इस दौरान नियमा नुसार डुगडुगी भी पिटवाई गई और एलाउंसमेंट कर आम जन को भी सूचित किया गया। चोरी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी अभियुक्तगण जल्द से जल्द कोर्ट में सरेंडर कर दे अन्यथा अगले चरण की प्रक्रिया में कुर्की की कार्रवाई की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ