Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Breaking News

13/recent/ticker-posts

अनियंत्रित बाइक पोल से टकराई एक की मौत

 

 


अहरौला |संतोष चौबे की रिपोर्ट- क्षेत्र के लेदौरा गांव स्थित सहकारी समिति के पास गुरुवार शाम सात बजे बाइक पर  सवार दो युवक घर जा रहें थे कि विजली के पोल से टकरा गये दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए आनन-फानन में आस पास के लोग नजदीकी चिकित्सक के पास लेकर गये जांच के बाद बाइक चालक राजकुमार चौबे को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल शिवम चौबे का इलाज निजी चिकित्सालय पर चल रहा है।

गुरुवार की शाम एक बाइक पर सवार होकर बस्ती भुजबल गांव निवासी राजकुमार चौबे 28 वर्ष पुत्र गंगाधर चौबे और दूसरा शिवम चौबे 18 वर्ष पुत्र रमेश चौबे कुशहा गांव निवासी  दोनों गुरुवार को ही परदेश से कमा कर  लौटे थे और शाम को बस्ती भुजबल का मेला देखकर राजकुमार शिवम को बाइक से उसके घर छोड़ने जा रहा था कि लेदौरा गांव के पास रोड के किनारे साधन सहकारी समिति के पास गाड़ी अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकरा गई जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए दोनों को आस-पास के लोग निजी चिकित्सालय में ले जाकर भर्ती कराये जहां राजकुमार चौबे को डॉक्टर ने मृत्यु घोषित कर दिया शिवम चौबे का इलाज चल रहा है मृतक राजकुमार चौबे का पंचनामा बनवाकर परिजनों ने शुक्रवार को कल्होरा धाम में दाह संस्कार कर दिया राजकुमार चौबे की शादी हुई थी लेकिन बच्चे नहीं थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ