दीदारगंज - आजमगढ़|पृथ्वीराज सिंह की रिपोर्ट|विजयदशमी व उसके दूसरे दिन दीदारगंज क्षेत्र के बाजारों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन के दिन मां के जयकारे के साथ शोभायात्रा निकालकर गांव के तालाबों एवं क्षेत्र के नदियों के किनारे बने पोखरे में विसर्जन किया गया । शांति व्यवस्था के लिए सभी प्रतिमाओं के साथ पुलिस विसर्जन स्थल तक साथ साथ मौजूद थे। अबीर-गुलाल उड़ाते व डीजे की धुन पर श्रद्धालुओं को नाचते हुए साथ में चल रहे थे।
क्षेत्र के दीदारगंज, पुष्पनगर, बूंदा, फुलेश, राजापुर हुब्बीगंज, कुशल गांव, बेला, संग्रामपुर, डीहपुर, पल्थी आदि स्थानों पर स्थापित दुर्गा प्रतिमाओं का मंगलवार को हवन-पूजन के बाद मां दुर्गा की प्रतिमाओं को ट्रैक्टर ट्राली, पिकअप पर
रखकर भ्रमण कराया गया। ज्यादातर मूर्तियों को भेड़िया स्थित कुंवर नदी के किनारे बने पोखरे में विसर्जित किया गया जहां शांति व्यवस्था के लिए फूलपुर कोतवाली पुलिस मौजूद थी जो बारी बारी से एक एक मूर्तियों का विसर्जन करवा रही थी। मां दुर्गा की प्रतिमा जिधर से गुजरती उधर देखने वालों का तांता लग जा रहा था।
0 टिप्पणियाँ